Tulsi Mantra: तुलसी पत्ते तोड़ते वक्त जरूर बोलें ये मंत्र, मां लक्ष्मी आएंगी आपके घर

0
361
Tulsi Mantra तुलसी का पत्ते तोड़ते वक्त जरूरत बोलें ये मंत्र, मां लक्ष्मी आएंगी आपके घर
Tulsi Mantra : तुलसी का पत्ते तोड़ते वक्त जरूरत बोलें ये मंत्र, मां लक्ष्मी आएंगी आपके घर

Rules For Plucking Tulsi Leaves,  (आज समाज), नई दिल्ली: हमारे देश में प्रचीन समय से परंपरा चली आ रही है कि हर घर के आंगन में एक तुलसी का पौधा जरूर होना चाहिए। शास्त्रों में तुलसी के पौधे को पूजनीय, पवित्र, व देवी का स्वरूप माना जाता है। अगर रोज सुबह घर में तुलसी के पौधे की पूजा की जाए तो मन पूरी तरह से शांत रहता है।

  • 11 दिन तक बासी नहीं माने जाते पत्ते

रोज दर्शन करने वाला रहता है हमेशा निरोगी

ज्योतिष के मुताबिक जो व्यक्ति तुलसी का नियमित दर्शन करता हैं वह हमेशा रोग व पाप मुक्त रहता हैं। इसके साथ ही अगर कोई तुलसी की पूजा करता तो उसे मृत्यु के वाद मोक्ष मिलता है। ज्योतिषियों के मुताबिक शास्त्रों में कहा गया है कि तुलसी पूजन से लेकर तुलसी पत्र तोड़ने तक कुछ नियम बताए गए हैं जिनका पालन हर व्यक्ति के लिए अनिवार्य हैं। यहां हम आपको तुलसी पत्ते तोड़ने के नियम बता रहे हैं।

इन मौकों पर कभी न तोड़ें तुलसी

हमेशा ध्यान रखें कि सूर्य ग्रहण व चंद्र ग्रहण के अलावा संध्या काल द्वादशी और संक्रान्ति पर तुलसी के पत्ते नहीं तोड़ने चाहिए। विष्णु पुराण में भी इन दिनों व मौकों पर तुलसी तोड़ने के लिए मना किया गया है। तुलसी के पत्तों को 11 दिन तक बासी नहीं माना जाता है। इसकी पत्तियों पर हर रोज जल छिड़कर इन्हें दोबारा भगवान को अर्पित किया जा सकता है। इसलिए प्रतिदिन तुलसी के पत्ते तोड़ने की जरूरत नहीं होती है।

ये मंत्र बोलें, हमेशा रहेगा लक्ष्मी का बास

तुलसी के पत्ते तोड़ते समय महाप्रसाद जननी, सर्व सौभाग्यवर्धिनी, आधि व्याधि हरा नित्यं, तुलसी त्वं नमोस्तुते।। इस मंत्र को जरूर बोलें। अगर आप ऐसा करते है तो आपके घर में हमेशा लक्ष्मी का बास रहेगा।

इन मूर्तियों पर कभी न चढ़ाएं तुलसी के पत्ते

तुलसी के पत्ते तोड़ते समय ये मंत्र ॐ सुभद्राय नम: – ॐ सुप्रभाय नम: – मातस्तुलसि गोविन्द हृदयानन्द कारिणी नारायणस्य पूजार्थं चिनोमि त्वां नमोस्तुते भी पढ़ें। कभी भी शिवजी, गणेशजी और भैरवजी को तुलसी के पत्ते नहीं चढ़ाने चाहिए।