इशिका ठाकुर, कुरुक्षेत्र:
जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने टयूबवैल तार चोर गिरौह का पर्दाफाश कर सात आरोपियों को किया काबू, 72 किलो 180 ग्राम तार बरामद। अपराध अन्वेषण शाखा-2 ने टयूबवैल तार चोर गिरौह का पर्दाफाश कर आरोपी विक्रम कुमार पुत्र कृष्ण कुमार, संदीप कुमार पुत्र सुरजीत सिंह, रजत कुमार पुत्र शएर सिंह, शिवम उर्फ मांगा पुत्र दर्शन लाल, रिंकू पुत्र श्योराम उर्फ सयोली राम, अमन कुमार पुत्र प्रकाश चन्द व संदीप कुमार पुत्र जसपाल वासीयान गांव तंगौरी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की गई 72 किलो 180 ग्राम एल्युमिनियम तार बरामद करने में सफलता हासिल की। यह जानकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र श्री कर्ण गोयल ने दी।
ट्यूबवेल तार चोरी आरोपियों को गिरफ्तार किया
जानकारी देते हुए श्री कर्ण गोयल ने बताया कि दिनांक 23 अगस्त 2022 को उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम कार्यालय अनुमंडल पदाधिकारी (संचालन) यूएचबीवीएन अजराना कलां कुरुक्षेत्र के श्री रमेश सैनी ने थाना झांसा पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि दिनांक 20/21 अगस्त 2022 को थाना झांसा के एरिया में रोठी गांव के पास बिजली लाईन से नामपता नामालूम चोरों ने करीब 3400 मीटर बिजली की तार चोरी कर ली। जिसकी शिकायत पर थाना झांसा में मामला दर्ज करके मामले की जांच अपराध अन्वेषण शाखा-2 को सौंपी गई।
दिनांक 02 सितम्बर 2022 को अपराध अन्वेषण शाखा-2 के प्रभारी निरीक्षक प्रतीक कुमार के मार्ग निर्देश में उप निरीक्षक रिषिपाल, सहायक उप निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार, हवलदार गुरबक्श सिंह, लखन सिंह, ललित कुमार व प्रदीप कुमार की टीम ने मामले में गहनता से जांच करते हुए टयूबवैल तार चोर गिरौह का पर्दाफाश कर आरोपी विक्रम कुमार पुत्र कृष्ण कुमार, संदीप कुमार पुत्र सुरजीत सिंह, रजत कुमार पुत्र शेर सिंह, शिवम उर्फ मांगा पुत्र दर्शन लाल, रिंकू पुत्र श्योराम उर्फ सयोली राम, अमन कुमार पुत्र प्रकाश चन्द व संदीप कुमार पुत्र जसपाल वासीयान गांव तंगौरी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई 72 किलो 180 ग्राम एल्युमिनियम तार बरामद कर ली । आरोपियों क माननीय अदालत में पेश किया गया।