कहा, दिड़बा में 7.20 करोड़ रुपए की लागत से एक साल के भीतर बनेगा बहु-उद्देश्यीय इंडोर खेल स्टेडियम
Punjab News Today (आज समाज), चंडीगढ़ : प्रदेश की मजूदा सरकार जहां प्रदेश को विकास के मार्ग पर दोबारा से अग्रसर करने के लिए जी जान से जुटी हुई है। वहीं सरकार का प्रयास है कि युवाओं को ज्यादा से ज्यादा खेलों के प्रति उत्साहित किया जाए और नशों से दूर रखा जाए ताकि युवा बेहतर जीवन शैली अपना सकें। यह शब्द प्रदेश के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने दिड़बा में बहु-उद्देश्यीय इंडोर खेल स्टेडियम के निर्माण कार्य का शुभारंभ करते हुए कहे।
चीमा ने कहा कि पंजाब के मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार द्वारा राज्य में खेल संस्कृति को बड़े स्तर पर प्रफुल्लित किया जा रहा है और इस दिशा में विधानसभा क्षेत्र दिड़बा के होनहार खिलाड़ियों का नाम राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और भी चमकाने के लिए आज 7.20 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले बहु-उद्देश्यीय इंडोर खेल स्टेडियम का नींव पत्थर रख दिया गया है।
पूर्व खिलाड़ियों की पत्नियों से रखवाया नींव पत्थर
शहीद बचन सिंह यादगारी खेल स्टेडियम में ही बनाए जाने वाले इस बहु-उद्देश्यीय इंडोर खेल स्टेडियम का नींव पत्थर उन्होंने महान मुक्केबाज पद्मश्री कौर सिंह की पत्नी रणजीत कौर और कबड्डी खिलाड़ी स्वर्गीय गुरमेल सिंह की पत्नी परमजीत कौर की मौजूदगी में रखा। उन्होंने कहा कि खेल प्रेमियों की चिरकाल से लटकी हुई मांग जल्दी ही पूरी होने जा रही है और हमारे होनहार खिलाड़ी कबड्डी और मुक्केबाजी के साथ-साथ वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, जूडो, जिम्नास्टिक, रेसलिंग सहित 11 विभिन्न खेलों में अपने खेल कौशल को निखार कर भविष्य में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दिड़बा का नाम रोशन करेंगे।
इस मौके पर अन्य लोगों के अलावा एसडीएम राजेश शर्मा, नगर कौंसिल के प्रधान मनिंदर सिंह घुमाण, कैबिनेट मंत्री के ओएसडी तपिंदर सिंह सोही, जिला खेल अधिकारी नवदीप सिंह, एक्सियन लोक निर्माण विभाग अजय गर्ग सहित अन्य शख्सियतें और खेल प्रेमी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : प्रेमिका के हत्यारोपी पुलिस जवान ने किया सरेंडर
ये भी पढ़ें : Punjab News Update : आग की चपेट में आए पुलिस अधिकारी, हालत गंभीर