प्रभजीत सिंह (लक्की), यमुनानगर:
जयधर गांव में मुसलमानों के त्योहार ईद उल अजहा से पहले चल रहे पशु हत्या के विरोध का गांव में काफी तनाव बढ़ गया जिसके चलते अज्ञात लोगों द्वारा हिंदू पक्ष के लोगों के घर के सामने मीट के टुकड़े फेंक दिए गए। इस बात का खामियाजा पास लगते गांव जयधरी के एक युवक को चुकाना पड़ा। विंपिन उर्फ जोनी निवासी जयधरी की शिकायत पर छछरौली पुलिस ने 7 नामजद व 4-5 अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में विपिन कुमार उर्फ जॉनी निवासी जयधरी ने बताया कि 21 जुलाई 2021 को रात लगभग 10 बजे वह अपने जयधर निवासी दोस्त विशु के घर पर उसके जन्मदिन की पार्टी में गया था। विशु घर के सामने उसके पास किसी का फोन आ गया और वह बातें करने लगा। तभी गांव के ही मोनू, शौकीन, खालिद, साकिब,यासीन, सबीर, परवेज आलम व 4-5 अन्य युवकों ने उसकी कनपटी पर देसी कट्टा रख दिया और उसे शटर वाली दुकान के अंदर घसीटकर ले गई जहां पर उसको मीट के कच्चे टुकड़े खिलाने की कोशिश की गई। किसी तरह वज्ज उनसे छूटकर भाग गया और पुलिस को सूचना दी। आपको बता दें कि विश्व हिंदू परिषद द्वारा जयधर में पशु कुबार्नी को लेकर शांतिपूर्वक विरोध जताया गया था और गांव के मुस्लिम लोगों ने भी आश्वासन दिया था कि वह भी हिंदू धर्म के लोगों की भावनाओं का सम्मान करेंगे और ऐसा कोई कार्य नहीं करेंगे जिससे हिंदू धर्म की भावनाएं आहत हो। इसके चलते गांव में प्रशासनिक अमला और पुलिस फोर्स तैनात रहे थे। 21 जुलाई की रात को 8 बजे जयधर निवासी विशु के घर के सामने किसी अज्ञात ने पॉलिथीन में पैक मीट के टुकड़े फेंक दिए जिसकी चर्चा पूरे गांव में आग की तरह फैल गई। उसके बाद हिंदू और मुस्लिम पक्ष के युवकों द्वारा रात में ही पहरेदारी भी शुरू कर दी गई और आने-जाने वालों पर नजर रखी गई। इसी दौरान रात को लगभग 10 बजे जयधरी निवासी विपिन कुमार उर्फ जोनी जयधर गांव में अपने दोस्त विशु के जन्मदिन के मौके पर जयधर में पहुंच गया, जहां पर विशु के घर के सामने विपिन कुमार मोबाइल पर बात करने लगा। वही गांव के कुछ युवकों ने तेजधार हथियारों, डंडो और देसी कट्टे के साथ विपिन कुमार पर हमला कर दिया और उसे घसीटते हुए शटर लगी दुकान में ले गए। जिसके बाद विपिन कुमार ने भी अपने दोस्तों को फोन पर सूचना दी और गांव में रात के समय से ही तनाव का माहौल बनना शुरू हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची भारी पुलिस बल लगभग 10 घंटे जयधर गांव में तैनात रहे और गांव में आने जाने वाले सभी रास्ते बंद कर दिए गए। पुलिस ने झगड़े में शामिल सभी युवकों की धरपकड़ शुरू कर दी और जयधरी गांव में भी विपिन के यार दोस्तों के घर छापा मारा। शिकायत पर छछरौली पुलिस ने सात नामजद व 4-5 अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू लर दी है।
विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष आनंद कुमार ने बताया कि सभी धर्मों के लोगों के बीच आपसी भाईचारा कायम रहे इसके लिए वे शांति कायम रखने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने बताया कि जयधर गांव में हिंदू व्यक्ति के घर के आगे पॉलिथीन में पैक मीट के टुकड़े फेंकने के मामले में दोषी किसी भी धर्म का हो उस पर कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि 2 दिन तक पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की तो गुर्जर महासभा और विश्व हिंदू परिषद की तरफ से जयधर गांव में शाम 4 बजे एक महापंचायत की जाएगी जिसमें आगामी कार्रवाई के लिए निर्णय लिया जाएगा। इस बारे में थाना प्रभारी छछरौली लज्जा राम ने बताया कि जयधर गाँव में सभी धर्मों के लोगों की आपसी बातचीत के बाद अब शान्ति का माहौल है। मीट के टुकड़े फेंकने के मामले में शिकायत दी गई है जिस पर जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.