Trying to create an atmosphere of fear and panic, Masube will not let it succeed – Yogi Adityanath: भय और दहशत का माहौल पैदा करने की कोशिश, मसूबे कामयाब नहीं होने देंगे-योगी आदित्यनाथ

0
329

लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में दिनदहाड़े कमलेश तिवारी की हत्या पर सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि कमलेश तिवारी की हत्या समाज में भय व दहशत का माहौल पैदा करने की कोशिश है। ऐसे लोगों को हम कभी कामयाब नहीं होने देंगे। उनके मंसूबों को कुचल कर रख देंगे। बता दें कि कमलेश तिवारी का परिवार मुख्यमंत्री से मिलने की मांग कर रहा था और अंतिम संस्कार भी नहीं करने को तैयार था। बाद में उन्हें लिखित आश्वासन दिया गया जिसके बाद वह अंतिम संस्कार के लिए तैयार हो गए। यह मुलाकात अगले 48 घंटे में उनके परिवार के साथ सुनिश्चित की जाएगी।