आज समाज डिजिटल, अंबाला :

कई बार धूल और प्रदूषण के कारण त्वचा सुस्त और बेजान हो जाती है. ऐसे में त्वचा को हाइड्रेटेड रखने के लिए आप कुछ टिप्स भी फॉलो कर सकते हैं. ये आपकी त्वचा को प्राकृतिक रूप से ग्लोइंग बनाने में मदद करेंगे.महिला कामकाजी हो या गृहिणी अकसर खुद पर ध्यान नहीं दे पाती हैं। खूबसूरत दिखना हर महिला की चाहती होती है मगर अपनी त्वचा में निखार लाने के लिए ज्यादा समय नहीं मिलता, तो कुछ ब्यूटी टिप्स आप के लिए बेहद उपायोगी साबित हो सकती हैं।

मौइस्चराइज

त्वचा को मौइस्चराइज करना सब से जरूरी और आसान कदम है, त्वचा को हाइड्रेटेड और ग्लोइंग दिखाने के लिए दिन में 2 बार मौइस्चराइज करें।

क्लींजिंग

त्वचा के अनुसार सही क्लींजर का प्रयोग कर स्किन को क्लीयर करें. क्लींजिंग से पहले मेकअप को माईसैलर वाटर से साफ अवश्य
कर लें।

ऐक्सफौलिएट

माइल्ड स्क्रब से सप्ताह में 2 बार स्किन को ऐक्सफौलिएट करें. इस से त्वचा की बाहरी परत से मृत त्वचा कोशिकाओं को हटाने में मदद मिलती है. यह त्वचा से गंदगी की परत को हटा कर स्किन को चमकदार बनाता है और स्किन केयर प्रोडक्ट्स को त्वचा में गहराई से प्रवेश करने देता है।

ये भी पढ़ें : ससुराल पक्ष पर महिला को जहर देकर मारने का आरोप

ये भी पढ़ें : बिजली विभाग की लापरवाही से बिजली का काम कर रहे लड़के की करंट लगने हुई मौत

ये भी पढ़ें :  साइबर अपराधो से बचने के लिए पुलिस ने की एडवाइजरी जारी

Connect With Us: Twitter Facebook