अहमदाबाद। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया, बेटी इवांका, दामाद जेरेड कुशनेर के साथ अपनी पूरी टीम को लेकर भारत पहुंचे हैं। उनका यह दौरा दो दिवसीय है। ट्रंप 36 घंटों तक भारत में रहेंगे। जाहिर है ऐसे में ट्रंप को परोसा जाने वाला खाना भी एक अहम भूमिका उनके स्वागत में निभाएगा। लेकिन ट्रंप को बेहद पसंद बीफ भारत में उनके खाने से नदारद रहने वाला है। ट्रंप को टोमेटो सॉस के साथ बीफ बेहद पसंद है लेकिन ट्रंप जब तक भारत में रहेंगे उनके मेन्यू से बीफ गायब रहेगा। सीएनएन की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। भारत में ट्रंप के मेन्यू में शाकाहारी चीजें ही शामिल हैं। उन्हें गुजराती स्टाइल के भोजन परोसने की तैयारी है। बता दें कि भारत में चूंकि कई स्थानों पर सार्वजनिक तौर पर मांसाहार करने को अच्छा नहीं मानते तो कई जगह गाए की लाखों लोग पूजा करते हैं इसलिए उनके भोजन में बीफ शामिल नहीं किया गया है। केवल शाकाहारी चीजें ही शामिल की गई हैं, जिन्हें गुजराती स्टाइल में तैयार किया जाएगा। फॉर्च्यून लैंडमार्क होटल के शेफ सुरेश खन्ना को अमेरिकी राष्ट्रपति, प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप और पीएम मोदी के लिए भोजन तैयार करने की जिम्मेदारी दी गई है। शेफ सुरेश खन्ना ने बताया कि ट्रंप के खाने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। शेफ सुरेश ने कहा कि ट्रंप के लिए फॉर्च्यून सिग्नेचर कुकीज, गुजरात का स्पेशल खमण ढोकला और ब्रोकली-कॉर्न समोसे को मेन्यू में रखा गया है। ट्रंप को खमण ढोकला बहुत पसंद है। सुरेश खन्ना पीएम मोदी को पसंद स्पेशल अदरक और मसाला चाय भी तैयार करेंगे। आइस टी और ग्रीन टी को भी मेन्यू में जगह दी गई है। फूड इंस्पेक्टर के टेस्ट करने के बाद ही यह खाना मेहमानों को परोसा जाएगा।