Trump wrote: I am on the way, PM Modi’s tweet, guest be the goddess: ट्रंप ने लिखा-रास्ते में हूं, पीएम मोदी का ट्वीट, अतिथि देवो भव:

0
233

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत आने से पहले हिंदी में ट्वीट किया। वह पत्नी मिलेनिया ट्रंप के साथ अहमदाबाद पहुंचने वाले हैं जिसके लिए खूब तैयारियां चल रहीं हैं। पीएम मोदी भी अहमदाबाद पहुंच गए हैं। लेकिन इस बीच रास्ते से ही ट्रंप ने हिंदी में ट्वीट किया और लोगों को चौंका दिया। उन्होंने लिखा कि हम भारत आने के लिए तत्पर हैं । हम रास्ते में हैँ, कुछ ही घंटों में हम सबसे मिलेंगे! इसके अलावा इवांका भी भारत आ रहीं हैं जिसे लेकर वह बेहद खुश हैं और उन्होंने भी अपनी खुशी पहुंचने से पहले ट्वीट की। उन्होंने लिखा कि ‘हैदराबाद में ग्लोबल एंटरप्रेन्योरियल समिट में नरेंद्र मोदी के साथ होने के दो साल बाद, मुझे डोनाल्ड ट्रंप और मिलेनिया ट्रंप के साथ भारत लौटने के लिए सम्मानित किया गया है। दो सबसे बड़े लोकतंत्रों के बीच भव्य दोस्ती की मजबूती का जश्न मनाने के लिए हम आ रहे हैं। इस ट्वीट के साथ इवांका ने पीएम मोदी के साथ खींची गईं कुछ तस्वीरें भी ट्वीट कीं। वहीं दूसरी ओर भारत भी इनके स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार है। अहमदाबाद, आगरा और दिल्ली में इसकी तैयारी पूरी हो चुकी है। राष्ट्रपति ट्रंप आज यानी सोमवार सुबह 11:40 बजे अहमदाबाद पहुंचेंगे। इसके बाद दुनिया के दो सबसे बड़े लोकतांत्रिक देशों के ताकतवर नेता मोटेरा स्टेडियम में एक साथ विशाल जनसमुदाय को संबोधित करेंगे। दोस्ती, रणनीतिक व सामरिक साझेदारी, आतंक के खिलाफ मोर्चेबंदी और व्यापार की दिशा पर समग्र बयान दिल्ली में होगा लेकिन इसकी झलक ट्रंप और मोदी के भाषणों में देखने को मिल सकती है। पीएम मोदी ने ट्रंप के हिंदी में किए ट्वीट के जवाब में लिखा-अतिथि देवो भव: