Trump said that Asia’s two big economies … India and China … are no longer a developing country: ट्रंप ने कहा कि एशिया की दो बड़ी अर्थव्यवस्थाएं…भारत और चीन… अब कोई विकासशील देश नहीं रहे

0
301

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अब भारत और चीन विकासशील देश नहीं रहे हैं। वे उन्हें विश्व व्यापार संगठन द्वारा दी गई सुविधाओं का फायदा नहीं उठाने देंगे। इससे पहले, जुलाई में ट्रंप ने विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) से यह बताने को कहा कि वह कैसे किसी देश को विकासशील देश का दर्जा देता है। इस कदम का मकसद चीन, तुर्की ओर भारत जैसे देशों को इस व्यवस्था से अलग करना है जिन्हें वैश्विक व्यापार नियमों के तहत रियायतें मिल रही हैं। ट्रंप के चीनी वस्तुओं पर दंडात्मक शुल्क लगाने के बाद चीन ने भी जवाबी कदम उठाया है। उन्होंने कहा कि हालांकि ये दोनों देश डब्ल्यूटीओ से विकासशील देश का दर्जा हासिल कर लाभ उठा रहे हैं और अमेरिका को नुकसान पहुंचा रहे हैं। ट्रंप ने कहा, ‘वे (भारत और चीन) वर्षों से हमारा लाभ उठा रहे हैं। उन्होंने उम्मीद जतायी कि डब्ल्यूटीओ अमेरिका के साथ निष्पक्ष रूप से व्यवहार करेगा।’