Trump reached a solid trade agreement with China: चीन के साथ एक ठोस व्यापार समझौते पर पहुंचे-ट्रंप

0
211

एजेंसी,नई दिल्ली। अमेरिका और चीन में ट्रेड वार छिड़ी हुई है। लेकिन अब लगता है कि इसे सही दिशा दी जा रही है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इसे लेकर आशावान दिखे। उन्होंने कहा कि अमेरिका और चीन के बीच पहले चरण की व्यापार सौदा सबंधी ‘बहुत मजबूत’ बातचीत हुई है। उनकी इस घोषणा के बाद न्यूयॉर्क में शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली। ट्रंप ने अमेरिका के दौरे पर आए चीनी उपराष्ट्रपति लियू हे के साथ बैठक के बाद व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा, ‘हम पहले चरण के मजबूत सौदे पर पहुंचे हैं।’हालांकि इस घोषणा के साथ ही एक शर्त भी लागू है कि सौदे को अब भी कागज पर उतारना शेष है जिसमें कम से कम तीन से पांच हफ्ते तक का वक्त लग सकता है। अमेरिका और चीन के बीच व्यापार वार्ता इस साल की शुरूआत में विफल हो गई थी जब बीजिंग एक मसौदा समझौते से पीछे हट गया था जिस पर छह महीने तक बातचीत चली थी। उन्होंने कहा कि इस साल के अंत तक चिली में इस को औपचारिक रूप दिया जा सकता है।