कोरोना यानी कोविड-19 की रोकथाम में मद्देनजर प्रशिडेंशियल डिबेटल वर्चुअली होने पर ट्रंप डेमोक्रेटिक के राष्ट्रपति उम्मीदवार जो बिडेन के साथ उस डिबेट में हिस्सा नहीं लेंगे। उन्होंने गुरुवार को फॉक्स बिजनेस के साथ टेलीफोन पर इंटव्यू के दौरान कहा- ह्लनहीं, मैं वर्चुअली डिबेट पर अपना समय नहीं बर्बाद करने जा रहा हूं। प्रसिडेंशियल डिबेट्स पर कमिशन ने इससे पहले यह ऐलान किया था कि 15 अक्टूबर को तीन राष्ट्रपति बहस में से दूसरी बहस मियामी में होगी, जहां पर दूरदराज की जगहों से आए प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। बता दें कि पिछले हफ्ते डोनाल्ड ट्रंप कोविड-19 संक्रमित पाए गए थे। जिसके कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था। व्हाइट हाउस में करीब दर्जन भर कर्मचारियों में भी कोरोना का संक्रमण पाया गया था। इस वायरस में अमेरिका में करीब 2 लाख 10 हजार से ज्यादा लोगोंकी मौत हो चुकी है।