Trump is considering ending birthright citizenship: America: ट्रंप कर रहे हैं जन्मजात नागरिकता को खत्म करने पर विचार: अमेरिका

0
198

अमेरिका। राष्टÑपति डोनाल्ड ट्रंप जन्मजात नागरिकता पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब विदेशों से आने वाले उन पालकों के बच्चों को अपनाना बंद कर देगा जिनकी पैदाइश किसी अमेरिकी अस्पताल में हुई होती है। कई वर्षों से लागू इस कानून को लेकर राष्ट्रपति ट्रंप शुरू से ही विरोधी रुख रखते रहे हैं। दरअसल ये वह बच्चे होते हैं जिनके माता-पिता अमेरिकी नहीं होते हैं लेकिन अमेरिकी लोकतंत्र की उदारता के तहत देश की जमीन पर पैदा बच्चों को अमेरिकी नागरिकता मिल जाया करती थी। ट्रंप यह नागरिकता खत्म करने को लेकर अपने चुनाव पूर्व एजेंडे पर लौट आए हैं।