Trump didn’t say hello to hand shake due to Corona: कोरोना के चलते हैंड शेक नहीं ट्रंप ने की नमस्ते

0
379

नई दिल्ली। कोरोनावायरस के कहर के चलते अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हैंड शेक छोड़कर नमस्ते करना शुरू कर दिया है। ट्रंप ने आयरलैंड के प्रधानमंत्री से मुलाकात मे हाथ नहीं मिलाया ब्लकि हाथ जोड़कर नमस्ते की। उन्होंने कहा कि अपनी भारत यात्रा के दौरान उन्होंने हाथ नहीं मिलाया हाथ जोड़कर नमस्ते की।
दुनिया में तबाही मचा रहे कोरोना वायरस के खौफ के चलते इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर यात्रियों की संख्या में 36 फीसदी की गिरावट आ गई है। आम दिनों में यहां रोजाना 25 हजार से अधिक यात्री पहुंचते थे। अब इनकी संख्या घटकर 16 हजार रह गई है। गुरुवार रात 12 बजे से 15 अप्रैल तक सभी देशों के टूरिस्ट वीजा निलंबित किए जाने के बाद से शुक्रवार से इनकी संख्या में और गिरावट दर्ज की जाएगी। गुरुवार को एयरपोर्ट परिसर के अंदर सभी कर्मचारी और 90 प्रतिशत यात्री मास्क पहने नजर आए।
आईजीआई एयरपोर्ट पर कोरोना का खौफ साफ दिख रहा है। इसके चलते दिल्ली आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की संख्या में कमी आई है। जांच में कड़ाई बरती जा रही है। बाहर टैक्सी चालकों से लेकर एयरलाइनकर्मी तक मास्क पहने दिख रहे हैं।