नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तालिबान के साथ समझौते का हरि झंडी दिखा दी है। लेकिन इस समझौते से पहले उन्होंने ये शर्त रखी है कि इस समझौते पर हस्ताक्षर तभी होंगे जब तालिबान इस महीने के आखिरी सात दिनों में हिंसा में कमी की अपनी प्रतिबद्धता को साबित करेगा।
अमेरिका के एक वरिष्ठ राजनयिक के मुताबिक सैद्धांतिक तौर पर इस समझौते पर सहमति बन गई है, लेकिन अंतिम समझौता कुछ दिनों में सामने आएगा। तालिबान ने भी समझौते के पक्ष में सकारात्मक कदम की जानकारी दी है।