Trump and Melania welcome at Rashtrapati Bhavan, 21 cannon salute: ट्रंप और मेलानिया का राष्ट्रपति भवन में भव्य स्वागत, 21 तोपों की दी गई सलामी

0
224

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया भारत दो दिवसीय दौरे पर हैं जिसका आज दूसरा दिन है। आज मंगलवार को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति और फर्स्ट लेडी का पारंपरिक अंदाज में स्वागत किया गया। राष्ट्रपति ट्रंप को यहां गार्ड आॅफ आॅनर दिया गया। ट्रंप को 21 तोपों की सलामी दी गई। राष्टÑपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिकी राष्टÑपति का स्वागत किया। इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ने राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में तीनों सेनाओं की मिलीजुली टुकड़ी की सलामी गारद का निरीक्षण किया। राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में ट्रंप की पुत्री इवांका, दामाद जेरेड कुशनेर एवं अनेक अमेरिकी अधिकारी मौजूद थे।