Trump agitated at World Health Organization: विश्व स्वास्थ्य संगठन पर भड़के ट्रंप

0
373

वाशिंगटन। राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप इससे पहले डब्‍ल्‍यूएचओ पर चीन का पक्ष लेने और कोरोना वायरस पर विश्‍व को अंधेरे में रखने का आरोप लगाते हुए संस्‍था को दी जाने वाली आर्थिक मदद को बंद करने की धमकी दे चुके हैं। हालांकि, डब्‍ल्‍यूएचओ अपने पर लग रहे आरोपों को सिरे से नकार रहा है।  ताइवान के विदेश मंत्रालय ने डब्लूएचओ पर आरोप लगाया है कि वह उसके देश के कोरोना के मामलों और इलाज के तरीकों को अपने सदस्य देशों के साथ साझा नहीं कर रहा है।  फिलहाल ट्रंप की खूब आलोचना हो रही है। कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक अमेरिका में करीब 15,000 लोगों की मौत हो चुकी है। ट्रंप ने जनवरी में खुद कहा था कि अमेरिका का कोरोना वायरस पर ‘पूरी तरह नियंत्रण’ है और अनुमान जताया था कि तापमान बढ़ने के बाद अप्रैल तक यह बीमारी चली जाएगी।