वाशिंगटन। अमेरिका के राष्टÑपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से चीनी करीब 112 अरब डॉलर के चीनी उत्पादों के आयात पर 15 फीसदी शुल्क बढ़ा दिया है। इससे वैश्विक आर्थिक मंदी से उपजना मुश्किल होता जा रहा है। विशेषज्ञों ने शुल्क बढ़ोतरी में उपभोक्ता सामानों को भी शामिल किए जाने के कारण ट्रंप के इस कदम की आलोचना की है। उनका मानना है कि इससे अमेरिका की अपनी अर्थव्यवस्था को भी झटका लग सकता है। ट्रंप की तरफ से बढ़ाए गए शुल्क के परिणाम के तौर पर बहुत सारी अमेरिकी कंपनियों ने यह बोझ उपभोक्ताओं पर ही डालने की चेतावनी दी है। इससे अमेरिका में चीन से आयात किए जाने वाला लगभग दो तिहाई उपभोक्ता सामान अब महंगा हो जाएगा।