Trump administration will give free of cost Kovid-19 to American citizens: ट्रंप प्रशासन अमेरिकी नागरिकों को मुफ्त देगा कोविड-19 का टीका

0
242

अमेरिका अब तक विश्व कोरोना मरीजों के मामलेमें नंबर एक पर है। भारत इस समय नंबर दो पर है। अमेरिका में कोरोना महामारी ने अपना कहर बरपा रखा है। हालांकि इस बीच अमेरिकी लोगों के लिए एक अच्छी खबर यह है कि ट्रंप प्रशासन नेकहा कि अमेरिका में कोविड का टीका मुफ्त दिया जाएगा। ट्रंप प्रशासन नेकोविड-19 को लेकर खुलासा किया है कि इसके तहत देश के सभी नागरिकों को टीका मुफ्त में मिलेगा। इसी के साथ विशेष बात यह है कि इस टीके के वितरण को जनवरी माह मेंशुरू करने की योजना ट्रंप प्रशासन ने बनाई है। अमेरिका के स्वास्थ्य और मानव सेवा विभाग और रक्षा विभाग ने संयुक्त रूप से बुधवार को इस योजना से जुड़े दो दस्तावेजों को जारी किया है। इनमें कोरोनो वायरस महामारी के बीच ट्रंप प्रशासन की वैक्सीन वितरण रणनीति को रेखांकित किया गया है। कोविड-19 के वैक्सीन के वितरण में पेंटागन भी सक्रतीय रूप से भूमिका निभाएगा। एचएचएस सचिव एलेक्स अजार ने कहा कि हम दूसरे राज्यों और स्थानीय स्वास्थ्य कर्मियों के साथ काम कर रहे हैंताकि अमेरिका में हर किसी को वैक्सीन मिल सके। बयान जारी होने बाद प्रारंभिक जानकारी से पता चलता है कि अभी सीमित मात्रा में ही वैक्सीन उपलब्ध है और पूरा ध्यान स्वास्थ्य कर्मियों, आवश्यक कार्यों में लगे दूसरे कर्मचारियों और वंचितों की सुरक्षा पर है।  वैक्सीन के वितरण में पेंटागन भी सक्रिय रूप से शामिल होगा। नागरिक स्वास्थ्य कर्मी ही वैक्सीन का टीका लगाएंगे।