Aaj Samaj (आज समाज), बेंगलुरु: कर्नाटक में टमाटर चोरी का एक और मामला सामने आया है। ट्रक का ड्राइवर और कंडक्टर खुद ही टमाटर से भरे ट्रक को लेकर लापता फरार हो गए हैं। वारदात राज्य के कोलार इलाके की है और टमाटर की कीमत 21 लाख रुपए है। टमाटर राजस्थान ले जाया जा रहा था।
ड्राइवर ने साथी संग गायब किया ट्रक : मालिक
ड्राइवर और कंडक्टर से भी संपर्क नहीं हो पा रहा है। ट्रक के मालिक ने कहा कि चालक ने अपने साथी के साथ मिलकर टमाटर चुराए हैं। दोनों के खिलाफ कोलार नगर थाने में शिकायत दर्ज करा दी गई है।
जयपुर तक बुक किया था ट्रक
ट्रक मालिक ने बताया कि गत 27 जुलाई को 2 व्यापारियों ने कोलार एपीएमसी यार्ड से राजस्थान के जयपुर तक टमाटर ले जाने के लिए ट्रक बुक किया था। ट्रक को शनिवार रात जयपुर पहुंचना था लेकिन सोमवार तक वह अपनी मंजिल पर नहीं पहुंचा था। ड्राइवर का फोन भी स्विच आॅफ है। ट्रक के आॅपरेटर से भी संपर्क नहीं हो पा रहा है।
1,600 किमी चलने के बाद कुछ पता नहीं चला : पुलिस
पुलिस का कहना है कि ट्रक में लगे जीपीएस ट्रैकर के मुताबिक, ट्रक ने कोलार से करीब 1,600 किमी की दूरी तय की थी। इसके बाद ट्रक का कोई पता नहीं चला। खरीद व्यापारियों को शक है कि चालक टमाटर चुराने के लिए ट्रक लेकर भाग गया है।
यह भी पढ़ें :
- Manipur Issue Updates: संसद में हंगामा जारी, महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने की सुनवाई
- IMD Weather Alert: हिमाचल में 5 दिन बारिश का अलर्ट, 8000 करोड़ का नुकसान, हरियाणा में फिर एक्टिव होगा मानसून
- Nuh Violence: नूंह में हिंसा के बाद पूरे हरियाणा में हाई अलर्ट, पथराव और फायरिंग में दो होमगार्ड की मौत, 10 पुलिसकर्मी घायल
Connect With Us: Twitter Facebook