Truckload Of Tomatoes: कर्नाटक के कोलार से 21 लाख के टमाटर से लदा ट्रक लापता

0
210
Truckload Of Tomatoes
कर्नाटक में 21 लाख के टमाटर से लदा ट्रक लापता

Aaj Samaj (आज समाज), बेंगलुरु: कर्नाटक में टमाटर चोरी का एक और मामला सामने आया है। ट्रक का ड्राइवर और कंडक्टर खुद ही टमाटर से भरे ट्रक को लेकर लापता फरार हो गए हैं। वारदात राज्य के कोलार इलाके की है और टमाटर की कीमत 21 लाख रुपए है। टमाटर राजस्थान ले जाया जा रहा था।

ड्राइवर ने साथी संग गायब किया ट्रक : मालिक

ड्राइवर और कंडक्टर से भी संपर्क नहीं हो पा रहा है। ट्रक के मालिक ने कहा कि चालक ने अपने साथी के साथ मिलकर टमाटर चुराए हैं। दोनों के खिलाफ कोलार नगर थाने में शिकायत दर्ज करा दी गई है।

जयपुर तक बुक किया था ट्रक

ट्रक मालिक ने बताया कि गत 27 जुलाई को 2 व्यापारियों ने कोलार एपीएमसी यार्ड से राजस्थान के जयपुर तक टमाटर ले जाने के लिए ट्रक बुक किया था। ट्रक को शनिवार रात जयपुर पहुंचना था लेकिन सोमवार तक वह अपनी मंजिल पर नहीं पहुंचा था। ड्राइवर का फोन भी स्विच आॅफ है। ट्रक के आॅपरेटर से भी संपर्क नहीं हो पा रहा है।

1,600 किमी चलने के बाद कुछ पता नहीं चला : पुलिस

पुलिस का कहना है कि ट्रक में लगे जीपीएस ट्रैकर के मुताबिक, ट्रक ने कोलार से करीब 1,600 किमी की दूरी तय की थी। इसके बाद ट्रक का कोई पता नहीं चला। खरीद व्यापारियों को शक है कि चालक टमाटर चुराने के लिए ट्रक लेकर भाग गया है।

यह भी पढ़ें : 

Connect With Us: Twitter Facebook

 

 

  • TAGS
  • No tags found for this post.