Toll Plaza Bahram : टोल पलाजा बहराम में कार्यरत मुलाजम हिट एंड रन के तहत ट्रक चालाक ने वीरवार रात्रि टोल नाके पर कुचला मौत

0
128
मृतक सुशील कुमारका चित्र
मृतक सुशील कुमारका चित्र
  • परिजनों ने नेत्र दान का लिया फैसला
  • हिट एंड रन एक्ट में हो मामला दर्ज
  • बहराम पुलिस ने मामला दर्ज करके, ट्रक चालक को ट्रक समेत रोपड़ से किया काबू

Aaj Samaj (आज समाज), Toll Plaza Bahram, नवाशहर, जगदीश : बंगा फगवाड़ा सड़क पर भारतीय टोल अथार्टी की तरफ से बहराम में लगाए टोल प्लाजा पर शुक्रवार प्रभात को करीब साढ़े 3 बजे फगवाड़ा से रोपड़ की तरफ जाने वाले ट्रक चालक ने न तो टोल कटवाया बल्कि टोल टीम के मुलाजम पर ट्रक चढ़ा दिया तथा मौके से फरार हो गया l टोल कर्मी सुशील कुमार 32 साल की मौके पर मौत हो गई l टोल कर्मी बंगा के अमर नगर कलोनी झिका रोड का रहने वाला है थाना बहराम पुलिस के एएसआई अमरीक सिंह जो इस घटना की जॉच के आई ओ है ने बताया की आरोपी ट्रक चालाक को पुलीस ने ट्रक समेत रोपड़ के नजदीक से काबू किया l पूरा मामला सीसीटीवी फुटेज में रिकॉर्ड हुआ है l

जेपीजी बहराम टोल से बिना टोल पर्ची कटवाए
जेपीजी बहराम टोल से बिना टोल पर्ची कटवाए

चार भाइयो का लाडला व मंझला था सुशील कुमार

पुलिस ने। ममला दर्ज़ करके अगलेरी कार्यवाही शुरु कर दी है l जिस ट्रक ने टोल कर्मी की कुचला है उस ट्रक का नंबर पीबी 10 एल 6325 है उसको चलाने वाले चालक का नाम हरदयाल सिंह निवासी गांव भागोल थाना कहानुवाल जिला गुरदासपुर है l पुलिस ने ममला 427/392 आईपीसी के तहत दर्ज़ किया हे l मृतक सुशील कुमार के परिजनों ने बताया कि सुशील कुमार तो उनके बीच नहीं रहा , उसकी आंखे एक आदमी को देखने योग्य बनाएगी,इस लिए दिवंगत सुशील की आंखे दान की जाएगी l मृतक सुशील कुमार चार भाईयो का मंझला था l

परिजनों ने नेत्र दान का लिया फैसला,हिट एंड रन एक्ट में हो मामला दर्ज

पिता रोणकी राम तथा माता परमजीत कौर का रो रो कर बुरा हाल है l बेटे की आकस्मिक मौत के कारण उनकी हालत खराब हो गई है l मामा राजपाल केंथ ने बताया कि उनके भांजे की आंखे दो लोगों को ज्योति प्रदान करेगी l पुलिस प्रशासन से मांग है कि हिट एंड रन एक्ट के तहत मामला दर्ज़ करके आरोपी की सजा दी जाए l उधर टोल के मैनेजर कैलाश नाथ का कहना है कि सुशील कुमार नवंबर महीने से उसके पास काम कर रहा था l इस से पहले भी वे टोल पर काम करता था कुछ महीने काम छोड़ने के बाद वापस काम पर लोटा था l बंगा के सिविल अस्पताल में मृतक सुशील कुमार के शव का पोस्टमार्टम करवा कर पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार के लिए वारिसो को पुलिस ने सौप दिया है l

यह भी पढ़ें : Property Tax : शनिवार व रविवार को खुलेंगे नगर निगम के काउंटर बकायादार शीघ्र अति शीघ्र जमा करवाएं अपना सम्पत्ति कर : अशोक कुमार

यह भी पढ़ें : Municipal Commissioner Ashok Kumar : सिंगल यूज प्लास्टिक की ब्रिकी करने वाले 3 दुकानदारों के किए चालान, 1500 रूपये लगाया जुर्माना : अशोक कुमार, उप निगमायुक्त