Truck overturns in Madhya Pradesh, five migrant workers killed in accident: मध्य प्रदेश में ट्रक पलटा, हादसे में पांच प्रवासी श्रमिकों की मौत

0
372

नई दिल्ली। सुबह ही यूपी के औरेया जिले से 24 प्रवासी श्रमिकों की मौत की खबर आई जिसके बाद मध्य प्रदेश में भी एक सड़क हादसा श्रमिकोंके साथ हुआ।ञ इस हादसे में पांच प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई। मध्य प्रदेश के सागर जिले में एक ट्रक पलट गया। इस ट्रक में कई प्रवासी मजदूर सवार थे, जिसमें से पांच की मौत हो गई। एएसपी प्रवीण भूरिया ने बताया कि ये सभी मजदूर महाराष्ट्र से उत्तर प्रदेश जा रहे थे।