Faridabad News: फरीदाबाद में टायर फटने से बेकाबू हुए ट्रक ने 2 कारों को मारी टक्कर, एमबीबीएस स्टूडेंट की मौत

0
175
Faridabad News: फरीदाबाद में टायर फटने से बेकाबू हुए ट्रक ने 2 कारों को मारी टक्कर, एमबीबीएस स्टूडेंट की मौत
Faridabad News: फरीदाबाद में टायर फटने से बेकाबू हुए ट्रक ने 2 कारों को मारी टक्कर, एमबीबीएस स्टूडेंट की मौत

बुधवार रात 10 बजे सोहना रोड पर हुआ हादसा
Faridabad News (आज समाज) फरीदाबाद: सोहना रोड पर बुधवार रात एक चलते ट्रक का टायर फट गया। टायर के फटने से ट्रक बेकाबू हो गया। बेकाबू ट्रक ने दो कारों को टक्कर मार दी। हादसे में एक कार चालक की मौत हो गई। जबकि दूसरी कार का चालक घायल हो गया। एयरबैग खुलने से उसकी जान बच गई। मृतक एमबीबीएस का स्टूडेंट था। हादसा बुधवार की रात करीब 10 बजे सोहना रोड पर हुआ। मरने वाला स्टूडेंट की पहचान 24 वर्षीय दक्ष के रूप में हुई जो रेवाड़ी का रहने वाला था। इस मामले में कार्रवाई कर रहे पाली चौकी के इंचार्ज संदीप का कहना है कि आरोपी ड्राइवर की तलाश की जा रही है।

कार में फंस गया था शव

पुलिस के मुताबिक ट्रक बल्लभगढ़ की ओर से सोहना जा रहा था। तभी अचानक पाली गांव के पास उसका टायर फट गया। टायर फटने के कारण ड्राइवर ट्रक पर कंट्रोल नहीं रख पाया और देखते ही देखते सामने से आ रही गाड़ियों वाली यानी विपरीत लेन में जा घुसा। ट्रक ने लेन क्रॉस की तो सबसे पहले उसकी टक्कर सोहना से बल्लभगढ़ की ओर यानी सामने से आ रही कार से हुई। इस कार में टइइर स्टूडेंट दक्ष सवार था।

टक्कर इतनी तेज थी कि टइइर स्टूडेंट कार के अंदर ही बुरी तरह फंस गया, जिसे कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला जा सका। हालांकि तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इसके बाद पुलिस उसके शव को उठाकर बादशाह खान सिविल अस्पताल ले गई।

एयर बैग खुलने के कारण बच गई दूसरी कार के चालक की जान

एमबीबीएस स्टूडेंट की कार के बाद ट्रक ने उसके पीछे से आ रही दूसरी बलेनो कार को भी टक्कर मारी। इस कार को बड़खल निवासी लगभग 24 साल का समीर चला रहा था। हालांकि समीर ने देख लिया था कि ट्रक ने सामने वाली गाड़ी को टक्कर मार दी है। जिसके कारण उसने जल्दी से ब्रेक भी मार दिए लेकिन उसकी कार पलट गई और ट्रक ने उसे भी टक्कर मार दी। हालांकि तभी कार के एयर बैग खुल गए जिसके कारण उसकी जान बच गई।

ये भी पढ़ें : Prayagraj Kumbh: महाकुंभ में साफ हवा के लिए योगी सरकार ने मियावाकी तकनीकी से बसा दिए घने जगंल