हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल
Mahendragarh News (आज समाज) महेंद्रगढ़: जिले के कस्बे नारनौल से गुजर रहे नेशनल हाईवे नंबर 152 डी पर सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। मृतक पंजाब के अबोहर का रहने वाला था।
जयपुर से रहे थे लौट
प्राप्त जानकारी अनुसार पंजाब के अबोहर निवासी करीब 46 वर्षीय सुभाष चंद्र भाखर और भिवानी निवासी सत्यवान जयपुर किसी बिजनेस के सिलसिले में गए थे। वहां पर मीटिंग करने के बाद वे दोनों शाम को जयपुर से इटोस कार में सवार होकर भिवानी के लिए चले। रात को करीब 10 बजे वे नेशनल हाईवे नंबर 152 डी के टोल प्लाजा के पास पहुंचे।
तेज रफ्तार ट्रक ने कार को मारी टक्कर
घायल सत्यवान ने बताया कि टोल के पास आगे तीन ट्रक चल रहे थे। वहीं उनके पीछे एक एक्सयूवी भी चल रही थी। एक्सयूवी के पीछे तेज रफ्तार से आए एक ट्रक ड्राइवर ने पहले एक्सयूवी को टक्कर मारी। एक्सयूवी ने पीछे से इटोस कार को टक्कर मार दी। जिसके चलते इटोस गाड़ी दो ट्रकों के बीच में फस गई। डॉक्टरों ने सुभाष चंद्र को मृत घोषित कर दिया, जबकि सत्यवान को इलाज के लिए भर्ती कर लिया गया। हादसे में एक्सयूवी में सवार व्यक्ति को भी हल्की-फुल्की चोट लगी।
ये भी पढ़ें : पलवल में कोर्ट के आॅर्डर नहीं मानने पर पुलिस इंस्पेक्टर को 6 माह की कैद