बोधिनी स्थिल भट्टा प्लांट के पास हुआ हादसा
Kurukshetra News (आज समाज) कुरुक्षेत्र : जिले के कस्बे पिहोवा में एक तेज रफ्तार ट्रक द्वारा बाइक को टक्कर मारने से बाइक के पीछे बैठी बलविंदर कौर निवासी कलसा की मौत हो गई। वहीं मृतक महिला का भतीजा गंभीर रूप से घायल को गया। हादसे में घायल का अस्पताल में ईलाज चल रहा है। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी शिकायत में गांव जुल्मत निवासी कुलदीप सिंह ने बताय कि गांव जुल्मत निवासी कुलदीप सिंह ने पुलिस को बताया कि गत दिवस वह सुबह करीब 8 बजे अपनी चाची बलविंदर कौर निवासी कलसा गांव को बाइक पर बिठाकर पिहोवा जाने के लिए घर से निकला था। जब वह गांव बोधिनी स्थिल भट्टा प्लांट के पास पहुंचा तो पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से वह और पीछे बैठी मेरी चाची बलविंदर कौर निवासी कलसा दूर सड़क पर जा गिरे। उसे और उसकी चाची को गंभीर चोटें आई। प्राथमिक उपचार के बाद उसकी चाची को कुरुक्षेत्र के एलएनजेपी अस्पताल रेफर कर दिया। जहां पर डॉक्टरों ने उसकी चाची को मृत घोषित कर दिया।

ट्रक नंबर के आधार पर मामला दर्ज

पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घायल व्यक्ति कुलदीप की शिकायत पर ट्रक नंबर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आज शव का पोस्टमॉर्टम करवाने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया है।

यह भी पढ़ें : National Election News: केंद्रीय कैबिनेट ने वन नेशन वन इलेक्शन के प्रस्ताव पर लगाई मुहर