Karnal Accident News: ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, महिला की मौत

0
159
ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, महिला की मौत
Road Accident News: ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, महिला की मौत

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
Karnal Accident News (आज समाज) करनाल: पति सहित बाइक पर सवार होकर रिश्तेदारी में जा रही महिला को ट्रक ने कुचल दिया। हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं महिला का पति घायल हो गया। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायल महिला के पति को ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। महिला के पति सुभाष निवासी कर्ण विहार ने बताया कि कुछ दिन पहले उनके एक रिश्तेदार की मौत हो गई थी। वह अपनी पत्नी के साथ बाइक पर सवार होकर शिव कालोनी में रहने वाले अपने रिश्तेदार के घर दुख प्रगट करने जा रहे थे। जैसे ही वह करनाल के देवीलाल चौक के पास पहुंचे तो पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी।

टक्कर के लगने से उसकी पत्नी बाला देवी सड़क पर गिर गई। जिसे ट्रक ने कुचल दिया। उसे गंभीर चोट आई है। हादसे को अंजाम देने के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया। हादसे में उसकी पत्नी बाला देवी की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा होते ंदेख आसपास के लोग घटना स्थल पर इक्कट्ठा हो गए। राहगीरों ने ही हादसे की सूचना पुलिस को दी।

शिकायत के अनुरूप ही की जाएगी कार्रवाई

प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो पीछे से ट्रक ने बाइक को टक्कर मारी थी। जिससे महिला ट्रक के नीचे आ गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और रास्ते को बहाल करवाया। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस जांच अधिकारी रमेश कुमार ने बताया कि महिला बाला देवी की मौत हो गई है, जबकि उसके पति सुभाष घायल हुए है। घायल को अस्पताल भेज दिया है और मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। शिकायत के अनुरूप ही आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

यह भी पढ़ें : Rajasthan Accident Updates: धौलपुर हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को पीएम मोदी ने किया 2-2 लाख रुपए देने का ऐलान

यह भी पढ़ें : Delhi Blast Updates: रोहिणी धमाके में अमोनियम नाइट्रेट और फॉस्फोरस का यूज़