Truck Full Of Rice Overturned On Refinery Road : रिफाइनरी रोड पर चावलों से भरा ट्रक पलटा, बड़ा हादसा टला 

0
161
Truck Full Of Rice Overturned On Refinery Road
Truck Full Of Rice Overturned On Refinery Road
Aaj Samaj (आज समाज),Truck Full Of Rice Overturned On Refinery Road,पानीपत : रिफाइनरी रोड पर सड़क के बीचो-बीच एक चावलों से भरा ट्रक पलट गया। गनीमत ये रही कि ट्रक की चपेट में और कोई नहीं आया और बड़ा हादसा होने से टल गया। जबकि ट्रक की चपेट में आने से एक सांड की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सांड को दबवाने के साथ ही रास्ता खुलवाने का काम शुरू कर दिया। शनिवार सुबह रिफाइनरी रोड स्थित एक निजी कॉलेज के नजदीक एक सांड को बचाने के चक्कर में एक चावलों से भरा ट्रक पलट गया। ड्राइवर प्रवीण कुमार ने बताया कि वह दिल्ली से ट्रक में चावल भरकर निसिंग करनाल जा रहा था। जैसे ही वह रिफाइनरी रोड पर पहुंचा अचानक ही एक सांड उनकी गाड़ी के सामने आ गया। सांड को बचाने के चक्कर में उनकी चावलों से भरी गाड़ी पलट गई। गनीमत ये रही कि गाड़ी की चपेट में और कोई नहीं आया और बड़ा हादसा होने से टल गया। वहीं गाड़ी की चपेट में आने से एक सांड की मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें : Free Ayurvedic Camp : कटकई की योगशाला में नि:शुल्क आयुर्वेदिक शिविर आज

यह भी पढ़ें : Jain Society : जैन मुनि की हत्या के विरोध में अहिंसक समाज निकला सडक़ों पर

Connect With Us: Twitter Facebook