Punjab Crime News : गो मांस से भरा ट्रक पकड़ा, हिंदू संगठनों में रोष

0
96
गो मांस से भरा ट्रक पकड़ा, हिंदू संगठनों में रोष
गो मांस से भरा ट्रक पकड़ा, हिंदू संगठनों में रोष

Punjab Crime News (आज समाज) मंडी गोबिंदगढ़: प्रदेश के मंडी गोबिंदगढ़ में सुबह स्थिति उस समय तनावपूर्ण बन गई जब गो मांस से भरा ट्रक पकड़ा गया। जैसे ही इस बात की जानकारी हिंदू संगठनों को मिली तो वे मौके पर पहुंचे। इस दौरान संगठन पदाधिकारियों ने नारेबाजी करते हुए विरोध जताया और दिल्ली-अमृतसर राष्टÑीय राजमार्ग पर जाम लगा दिया। जिसके चलते सैकड़ों वाहन जाम में फंस गई और कई किलोमीटर तक वाहनों की कतारें लग गई। जैसे ही इस बात की सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभाला।

पुलिस ने तुरंत गाड़ी को कब्जे में ले लिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी। हिंदू संगठन के लोगों ने आरोप लगाया है कि पंजाब में गो माता की हत्या की जा रही है और उनका मांस यहां से दिल्ली और दिल्ली से डिब्बों में पैक होकर जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर तक पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि हम एक हजार से ज्यादा केस दर्ज करवा चुके हैं। ऐसा पहली बार हुआ है कि पंजाब में गो मांस के ट्रक भी पकड़ने जाने लगे हैं।