इसराना में जावरा मोड़ पर गांव शाहपुर के पास हुआ हादसा
Panipat News (आज सामज) पानीपत: जिले के कस्बे इसराना के एक गांव के पास गत रात हुए सड़क हादसे में कार सवार 2 लोगों की मौत हो गई। हादसे में तीसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसा जावरा मोड़ पर गांव शाहपुर के पास हुआ।

यहां पर एक सीमेंट से भरे ट्रक से कार टकरा गई। मृतकों की पहचान सत्येंद्र (36 वर्ष) और राजीव के रूप में हुई है। सत्येंद्र प्राइवेट कार ड्राइवर था, जबकि राजीव पुलिस से वीआरएस लेकर चांद नगर रोहतक में रह रहा था। हादसे में गंभीर रूप से घायल सुनील, जो गांव शमचाना, रोहतक का रहने वाला है, को पहले एनसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया।

कार में सवार होकर जा रहे थे हरिद्वार

पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए पानीपत सिविल अस्पताल भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हादसा रात करीब 11 बजे हुआ, जब अचानक सामने आए सीमेंट से भरे ट्रक से कार की जबरदस्त टक्कर हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।तीनों रोहतक से हरिद्वार जा रहे थे।

ये भी पढ़ें : Mahakumbh 2025: 77 देशों के 118 सदस्यीय राजनयिक प्रतिनिधिमंडल ने भी त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाकर कमाया पुण्य