Jind News: जींद में साढ़े 21 क्विंटल लोहे के एंगल बेच ट्रक चालक व क्लीनर फरार

0
114
Jind News: जींद में साढ़े 21 क्विंटल लोहे के एंगल बेच ट्रक चालक व क्लीनर फरार
Jind News: जींद में साढ़े 21 क्विंटल लोहे के एंगल बेच ट्रक चालक व क्लीनर फरार

आरोपी ट्रक को नरवाना के विश्वकर्मा चौक पर छोड़ कर हुए फरार
Jind News (आज समाज) जींद: फरीदाबाद से नरवाना माल लेकर पहुंचे ट्रक का चालक, क्लीनर तथा एक अन्य व्यक्ति साढ़े 21 क्विंटल लोहे के एंगल बेच, ट्रक को विश्वकर्मा चौक पर छोड़ कर फरार हो गए। शहर थाना नरवाना पुलिस ने ट्रक मालिक की शिकायत पर तीनों के खिलाफ धोखाधड़ी, गबन समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

सूर्या नगर हिसार निवासी ट्रक मालिक विजेंद्र ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके ट्रक पर गांव भेरिया निवासी रमेश चालक तथा मील गेट हिसार निवासी सोनू क्लीनर था। उनके साथ गांव भेरिया निवासी यशवंत भी था। गत 18 नवंबर को तीनों ट्रक में फरीदाबाद से 124 क्विंटल 60 किलोग्राम लोहे के एंगल लोड कर नरवाना के लिए रवाना हुए थे।

तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज

गत 20 नवंबर को गाड़ी नरवाना पहुंच गई। जहां पर माल का वजन किया गया तो वह 103 क्विंटल 20 किलोग्राम पाया गया। जोकि साढ़े 21 क्विंटल माल कम था। जिसके बाद तीनों आरोपी ट्रक को विश्वकर्मा चौक के निकट छोड़ कर फरार हो गए। विजेंद्र ने आरोप लगाया कि तीनों ने ट्रक में लोड माल को रास्तें में बेचा है। शहर थाना नरवाना पुलिस ने ट्रक मालिक की शिकायत पर तीनों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़े: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर कार पलटने से सोनीपत के दंपती की मौत