Panipat News: पानीपत में ट्रक ने बाइक सवार मां-बेटे का कुचला, मौत

0
97
Panipat News: पानीपत में ट्रक ने बाइक सवार मां-बेटे का कुचला, मौत
Panipat News: पानीपत में ट्रक ने बाइक सवार मां-बेटे का कुचला, मौत

चालक ट्रक छोड़कर मौके से हुआ फरार
Panipat News (आज समाज) पानीपत: जीटी रोड पर पुलिस लाइन के पास एक ट्रक ने बाइक सवार मां-बेटे को टक्कर मार दी। हादसे में मां-बेटे की मौत हो गई। राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

वहीं हादसे को अंजाम देने के बाद चालक ट्रक को छोड़कर घटनास्थल से भाग गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिए हैं। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है। पुलिस केस दर्ज कर आरोपी ट्रक चालक की धरपकड़ में जुटी है।

मां के साथ मौसी के घर जा रहा था संदीप

प्राप्त जानकारी अनुसार उदेशीपुर गांव निवासी सन्नी ने बताया कि उसका चचेरा भाई संदीप (21) अपनी मां मुकेश (44) के साथ सिवाह गांव में अपनी मौसी संतोष के घर आ रहा था। दोनों अपने घर से शुक्रवार सुबह नौ बजे चले थे। वह 10 बजे जीटी रोड पर पुलिस लाइन के सामने पहुंचे तो पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें कुचल दिया।

दोनों की मौके पर ही मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। मां बेटे के शव के लोथड़े 50 मीटर तक सड़क पर बिखर गए। राहगीरों ने दोनों के शवों को चादर से ढका और इस हादसे की सूचना सेक्टर 29 थाना पुलिस को दी।

पिता की भी सड़क हादसे में हुई थी मौत

संदीप सोनीपत में एक होटल में नौकरी करता था। वह बीए तृतीय वर्ष का छात्र भी था। पिता धर्मेंद्र की 18 साल पहले सड़क हादसे में मौत हो गई थी। संदीप की बड़ी बहन डिंपी की हसनपुर गांव में शादी हो चुकी है। संदीप परिवार का इकलौता वारिश था और घर में कमाने वाला भी इकलौता था।

इस घटना से पूरे गांव में मातम छाया हुआ है। सेक्टर 29 पुलिस थाना प्रभारी सुभाष चंद्र ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुुंच गई थी। दोनों शवों के पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिए हैं। आरोपी पर केस दर्ज कर लिया है। जल्द उसको गिरफ्तार किया जाएगा।

ये भी पढ़ें  : हरियाणा में भ्रष्ट अधिकारियों को 50 साल की उम्र के बाद नहीं मिलेगी एक्सटेंशन