Hisar News: हिसार में ट्रक ने दंपती को कुचला, दोनों की मौत

0
236
हिसार में ट्रक ने दंपती को कुचला, दोनों की मौत
हिसार में ट्रक ने दंपती को कुचला, दोनों की मौत

Hisar News (आज समाज) हिसार: हिसार में मंगलवार को एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दम्पति को कुचल दिया, जिसमें दोनों की मौत हो गई। अग्रोहा के लांधड़ी गांव के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दम्पति को कुचलने के बाद वहां से फरार हो गया। दोनों को अग्रोहा मेडिकल में उपचार के दाखिल करवाया गया, जहां डॉक्टरों ने 25 साल की मोनिका को मृत घोषित कर दिया। वहीं मोनिका के पति 27 साल के प्रवीण हिसार के निजी अस्पताल रेफर कर दिया, जहां प्रवीण ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मृतक पति-पत्नी के शव को कब्जे में लेकर मृतक प्रवीण के भाई के बयान पर वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर, दोनों के शवों को परिजनों को सौंप दिया। शाम को दोनों पति पत्नी को परिजनों ने सिवानी बोलान गांव में अंतिम संस्कार कर दिया। मृतक सिवानी बोलान निवासी प्रवीण पत्नी मोनिका संग मंगलवार सुबह करीब 10 बजे घर से बाइक पर सवार होकर हिसार अस्पताल में दवाई दिलवाने के लिए जा रहा था तभी रास्ते में हादसा हो गया। प्रवीण की शादी हिसार के गांव बिछपडी निवासी मोनिका के साथ इसी साल फरवरी में हुई थी।