Panipat News: पानीपत के बापौली में ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, मौत

0
95
पानीपत के बापौली में ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, मौत
पानीपत के बापौली में ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, मौत

(आज समाज) पानीपत: बापौली में राजकीय महाविद्यालय बापौली के पास निंबरी रोड पर तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बाइक सवार मजदूर की मौत हो गई। गांव बापौली निवासी अंकित पुत्र राज सिंह उम्र 19 साल बहरामपुर गेट फैक्ट्री से गांव बापौली की ओर बाइक पर देर रात घर की ओर जा रहा था। जब वह राजकीय कॉलेज के पास पहुंचा तो सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार अंकित को टक्कर दे मारी, जिससे अंकित गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे पानीपत के निजी अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया, जहां देर रात डॉक्टरों ने अंकित को मृत घोषित कर दिया। अंकित की दो बहने हैं। वह बहमपुर गेट फैक्ट्री में काम करके घर का गुजारा कर रहा था।