चलते ट्रक से नीचे गिरा था युवक, पीछे से आ रहे ट्रक ऊपर से गुजरे
Karnal News (आज समाज) करनाल: हरियाणा के करनाल में एक सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई। युवक चलते ट्रक से नीचे गिर गया। सड़क पर गिरते ही पीछे से आ रहे दो ट्रक युवक के ऊपर से गुजर गए। राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को एम्बुलेंस की मदद से नीलोखेड़ी के सरकारी अस्पताल लेकर आई। जहां पर डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया है। फिलहाल शव की पहचान नहीं हो पाई है।

पुलिस युवक की शिनाख्त के प्रयास कर रही है। 72 घंटे में शिनाख्त न होने पर दाह संस्कार करवाया जाएगा। घटना के प्रत्यक्षदर्शी विक्रम ने थाना बुटाना में अपने बयान दर्ज करवाए है। एसआई गुरबचन ने विक्रम के बयान के आधार पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों को चेक कर रही है।

रात 12 बजे हुआ हादसा

गांव रायपुर रोड़ान निवासी विक्रम हिमाचल ढाबे पर चौकीदार है। विक्रम ने पुलिस को बताया कि वह कल रात करीब 12 बजे ड्यूटी पर था। वह ढाबे पर रुकने वाले ट्रकों को एक साइड में पार्क करवा रहा था। उसी समय कुरुक्षेत्र की ओर से करनाल की तरफ आ रहे एक ट्रक ने ढाबे को पार करते ही हादसे को अंजाम दिया। ट्रक के ऊपर बने टुल से एक युवक गिरा और ट्रक उसी के ऊपर से गुजर गया। उसके पीछे एक और ट्रक आया, जिसने युवक को फिर से कुचल दिया।

दोनों टांगें के ऊपर से गुजरे ट्रक

विक्रम ने बताया कि हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। ट्रक ड्राइवरों की मदद से घायल युवक को चेक किया गया तो उसकी दोनों टांगें पूरी तरह कुचली हुई थीं और शरीर पर भी कई गंभीर चोटें थीं। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। जानकारी मिलते ही थाना बुटाना के एसआई गुरबचन अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। युवक को खून से लथपथ हालत में डिवाइडर के पास पड़ा पाया गया। हाईवे थाना करनाल से सरकारी एम्बुलेंस बुलाई गई और युवक को नीलोखेड़ी के सरकारी अस्पताल ले जाया गया।डॉक्टरों ने चेकअप के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

ये भी पढ़ें : हरियाणा में 30 अप्रैल को हो सकती है बरसात, आज और कल चलेंगी हीटवेव