बिलासपुर: ट्रक ने इसईक सवार दो युवकों को कुचला

0
379

मिहा चैहल, बिलासपुर: 
बिलासपुर कपालमोचन रोड़ छोटा बस स्टैड़ पर सोमवार शाम करीब 7 बजे कपालमोचन की तरफ से आ रहे तेज रफतार ट्रक ने दो बाईक सवार युवकों को अपनी चपेट में ले लिया। एक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर एस.एच.ओ बिलासपुर बलबीर सिंह, ए.एस.आई निर्मल सिंह व दो 112 नंबर वाली गाडिय़ा तुरंत पहुंच गई। घायल को तुरंत ईलाज के लिए सिविल अस्पताल बिलासपुर एम्बूलैंस द्वारा भिजवाया गया। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाऊस जगाधरी भेज दिया गया। थाना प्रभारी बलबीर सिंह ने बताया कि बाईक डेहा बस्ती निवासी अमर व सतीष जो बाईक पर बिलासपुर से कपालमोचन की तरफ जा रहे थे। तेज रफतार ट्रक ने उनको अपनी चपेट में ले लिया। अमर की मौके पर ही मौत हो गई। और सतीष गंभीर रूप से घायल हो गया। थाना प्रभारी बलबीर सिंह ने बताया कि शव को जगाधरी डैड हाऊस भेज दिया और ट्रक को कब्जे में लेकर मामला दर्जकर लिया गया है।
फोटो कैपन 4. 5. 6 ट्रक की चपेट में आने से बाईक चालक मृतक व घायल, मौके पर पुलिस ने कब्जे में लिया ट्रक।