काम से घर लौट रहे थे बाइक सवार, ट्रक चालक ने पीछे से मारी टक्कर

Delhi Crime News (आज समाज), नई दिल्ली : राजधानी के स्वरूप नगर में हुए एक दर्दनाक हादसे में दो प्रवासी युवकों की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब दोनों फैक्टरी से काम समाप्त करके अपने-अपने घर एक ही बाइक से लौट रहे थे। मृतकों की शिनाख्त अरविंद सिंह (48) और शंभू ठाकुर (44) के रूप में हुई है। दोनों बुराड़ी की आईपी कॉलोनी में परिवार के साथ रहते थे। दोनों लिबासपुर स्थित एक ही फैक्टरी में काम करते थे। मूलरूप से उत्तर प्रदेश के जौनपुर के रहने वाले अरविंद के परिवार में उसकी पत्नी और चार साल की बेटी है। वहीं मूलरूप से बिहार के मधुबनी के रहने वाले शंभू के परिवार में पत्नी, दो बेटियां और एक बेटा है।

सड़क में हुए गड्ढे के कारण हुआ हादसा

प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि यह हादसा सड़क में हुए गड्ढे की वजह से हुआ। दरअसल गड्ढे की वजह से अनियंत्रित होकर इनकी बाइक गिर गई थी और पीछे से आ रहे ट्रक ने दोनों लोगों को कुचल दिया। घटना के बाद चालक ट्रक को मौके पर छोड़कर भाग गया। पुलिस ट्रक जब्त कर चालक की तलाश कर रही है। परिवार वालों ने बताया कि सुबह करीब 10 बजे अरविंद अपनी बाइक से पड़ोसी शंभू को लेकर फैक्टरी गया था।

रात 9 बजे काम खत्म करने के बाद दोनों वापस आ रहे थे। स्वरूप नगर-बुराड़ी रोड पर गड्ढे में बाइक का पहिया जाने से दोनों गिर गए, तभी पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने दोनों को रौंद दिया। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद चालक ट्रक को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने मौके पर छानबीन करने के बाद ट्रक जब्त कर लिया। पुलिस ने ट्रक के मालिक से संपर्क किया। पुलिस ने चालक की पहचान कर ली है और उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।

ये भी पढ़ें : Delhi Weather Today : दिल्ली में मार्च जैसी गर्मी, मौसम के यू टर्न से हर कोई परेशान

ये भी पढ़ें : Delhi News : आप अब रोजगार पर करेगी फोकस : केजरीवाल