Panipat Accident News: पानीपत में 2 वाहनों में टकराया ट्रक, क्लीनर की मौत

0
257
पानीपत में 2 वाहनों में टकराया ट्रक, क्लीनर की मौत
पानीपत में 2 वाहनों में टकराया ट्रक, क्लीनर की मौत

Panipat News (आज समाज) पानीपत: हरियाणा के पानीपत शहर में फ्लाइओवर पर शुक्रवार सुबह एक हादसा हो गया। जहां ट्रक में सब्जी भरकर पंजाब से दिल्ली की मंडी में जा रहा ट्रक हादसे का शिकार हो गया। हाईवे पर एक पिकअप गाड़ी खड़ी थी। जिसमें पीछे से आई दूसरी गाड़ी भी टकरा गई। इन दोनों गाड़ियों में ट्रक पीछे से जा टकराया। हादसे में ट्रक क्लीनर की मौत हो गई, जबकि उसका ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर पिकअप चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। सिटी थाना पुलिस को दी शिकायत में जसबीर सिंह ने बताया कि वह जिला अमृतसर पंजाब का रहने वाला है। वह ट्रक ड्राइवर की नौकरी करता है। उसके साथ उसके गांव जसतरवाल का रहने वाला कीमती लाल ट्रक पर क्लीनर के तौर पर काम करता था। शुक्रवार सुबह वह अपने क्लीनर के साथ ट्रक में सब्जी भरकर चिन्हा कर्म सिंह से आजादपुर मंडी जा रहा था। रास्ते में जब वे पानीपत फ्लाइओवर पर दिल्ली की ओर पहुंचे, तो फ्लाइओवर पर पिकअप गाड़ी खड़ी थी। जिसमें ट्रक से आगे चल रही दूसरी पिकअप गाड़ी जा टकराई। उस पिकअप के पीछे उसका ट्रक भी जा भिड़ा। हादसे में उसे और उसके साथी को गंभीर चोट लगी। हादसे के बाद मौके पर कंट्रोल रूम पर कॉल कर एम्बुलेंस को बुलाया गया। एम्बुलेंस की मदद से दोनों सिविल अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने चेकअप के बाद कीमती लाल को मृत घोषित कर दिया। हादसा हाईवे पर बिना पासिंग दिए पिकअप के खड़े होने से हुआ है।