Mahendragarh News: महेंद्रगढ़ में ट्रक और स्कॉर्पियो आपस में टकराए, तीन लोगों की मौत

0
236
महेंद्रगढ़ में ट्रक और स्कॉर्पियो आपस में टकराए, तीन लोगों की मौत
महेंद्रगढ़ में ट्रक और स्कॉर्पियो आपस में टकराए, तीन लोगों की मौत

Mahendragrah News (आज समाज) महेंद्रगढ़: महेंद्रगढ़ में बीती रात नेशनल हाईवे 152 डी पर गांव सुरजनवास के नजदीक एक भीषण सडक हादसा हो गया। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। यह दुर्घटना सुबह करीब तीन बजे हुई जब एक ट्रक और स्कॉर्पियो गाड़ी आपस में टकरा गई। ट्रक चालक सुखदेव ने बताया की वह लॉजिस्टिक्स कंपनी का ट्रक लेकर अंबाला की तरफ जा रहा था। स्कॉर्पियो का चालक भी अंबाला की तरफ ही जा रहा था। स्कॉर्पियो चालक ने अचानक गाडी को ट्रक के पीछे मार दिया, जिससे यह दुर्घटना हुई। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला गया और उन्हें सामान्य अस्पताल महेंद्रगढ़ ले जाया गया। अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद सनी उर्फ तजेंद्र निवासी जालंधर को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। वहीं, दुर्घटना में स्कॉर्पियो में सवार तीन अन्य लोगों को मृत घोषित कर दिया गया। जिनमें एक की पहचान नायाब सलमानी पुत्र नफीस सलमानी जालंधर के तौर पर हुई बाकी अन्य दो के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है हैं। तीनों मृतकों के शव सामान्य अस्पताल महेंद्रगढ़ में रखे गए हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना की जांच की जा रही है और संबंधित परिजनों को सूचना दे दी गई है।