ट्रक में लदे थे टॉवर के पाइप
Rohtak News (आज समाज) रोहतक: एक ट्रक और कैंटर की आमने-सामने की टक्कर में दोनों वाहनों के ड्राइवरों की मौत हो गई। हादसा आज सुबह हुआ। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस ने क्रेन की मदद से दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाकर किनारे किया। हादसे की सूचना पर रोहतक पहुंचे भिवानी के गांव कलौड़ निवासी राजेश ने बताया कि उसका भाई अमित ट्रक चलाता है। अमित के ट्रक में टावर के पाइप लदे हुए थे।

जिन्हें सिकंदराबाद से राजस्थान के नोख ले जाया जा रहा था। इसी दौरान सामने से आ रहे कैंटर चालक ने डिवाइडर पार कर गलत साइड आकर ट्रक को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे के बाद आसपास के लोग और राहगीर भी इकट्ठा हो गए। उन्होंने ट्रक और कैंटर चालकों को रोहतक पीजीआई पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। कैंटर चालक की पहचान राजस्थान निवासी नंदू के रूप में हुई है।

मॉच्युर्री में रखवाएं शव

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। मृतकों के शवों को मॉच्युर्री में रखवाया गया है। हादसे के बाद मृतक अमित के परिजन भी रोहतक पीजीआई पहुंच गए। सांपला थाना प्रभारी बिजेंद्र सिंह ने बताया कि उन्हें हादसे में दो लोगों की मौत की सूचना मिली है। मृतकों के परिजनों के बयान पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें : हरियाणा मानवाधिकार आयोग को जल्द मिलेगा नया अध्यक्ष