बस में सवार कई यात्री घायल
ट्रक व बस ड्राइवर गंभीर
Hisar News (आज समाज) हिसार: घने कोहरे के कारण गुरुवार सुबह जींद हांसी रोड पर नारनौंद में माजरा प्याऊ आईटीआई के पास एक रोडवेज बस व ट्रक की टक्कर हो गई। हादसे में बस में सवार 20 से 25 सवारियों के घायल होने का समाचार है। ट्रक व बस की आमने-सामने की टक्कर होने से ट्रक व बस ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

वहीं हादसा होने के बाद रोड पर दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क किनारे कर यातायात को सुचारू करवाया। नारनौंद थाना प्रभारी इंस्पेक्टर चंद्रभान का कहना है कि कोहरे के कारण ये हादसा हुआ है। ट्रक में धान की बोरियां भरी हुई थी। फिलहाल मामले की जांच कर रहे हैं। हादसे में घायल लोगों की मानें तो सड़क पर घना कोहरा था, जिसकी वजह से ये हादसा हुआ।

15 नवंबर तक धुंध छाने के आसार

वहीं मौसम विभाग का कहना है कि अभी प्रदेश में 15 नवंबर तक धुंध छाने के आसार बने हुए। विभाग ने धुंध का यलो अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के 13 जिलों में घनी धुंध का अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें पंचकूला, अंबाला, कुरुक्षेत्र, करनाल, रोहतक, सोनीपत, पानीपत, सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, जींद, भिवानी, कैथल जिले शामिल हैं। वहीं हरियाणा के तीन शहरों दादरी, फरीदाबाद और सोनीपत का एयर क्वालिटी इंडेक्स 500 तक पहुंच गया है।

यह भी पढ़ें : Rajasthan News: टोंक में उपचुनाव के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी ने एसडीएम को मारा थप्पड़, प्रदर्शनकारियों ने 100 वाहन फूंके