TRP Report week 11

आज समाज डिजिटल, मुंबई :

TRP Report week 11 : BARC (Broadcast Audience Research Council) हर सप्ताह गुरुवार के दिन टीवी के टॉप शोज की लिस्ट जारी करता है। आज 24 मार्च को साल 2022 के 11वें हफ्ते के टॉप 5 शो की लिस्ट सामने आ चुकी है। इस लिस्ट में बीते सप्ताह से काफी कुछ बदलता नजर आ रहा है, लेकिन रुपाली गांगुली स्टारर शो ‘अनुपमा’ (Anupama) की बादशाहत बरकरार है, लेकिन वहीं दूसरी ओर इस शो को टक्कर देने तेजी से ऊपर आने वाला शो ‘नागिन 6’ (Naagin 6) लिस्ट से गायब हो चुका है।

Anupama

TRP Report week 11

रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) स्टारर शो अनुपमा में इन दिनों भयंकर तरीके से बदलाव आ रहे हैं। आज के एपिसोड में अनुज के कार एक्सीडेंट के बाद उसकी वापसी और अनुपमा का शादी का ऐलान सब कुछ दर्शकों को हैरान करने वाला है। वहीं दोनों की लव स्टोरी लगातार लोगों को शो से बांधे हुए है। शो इस बार भी बीते डेढ़ साल की तरह नंबर 1 की गद्दी पर है।

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin

TRP Report week 11

टीवी शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ में सई और विराट की लव स्टोरी में काफी ट्विस्ट के बाद अब ठहराव आ रहा है। लोगों को लंबे समय की उलझनों के बाद ये ट्विस्ट पसंद आ रहा है। शो इस बार लिस्ट में नंबर 2 पर अपनी जगह बनाए हुए है।

Yeh Hai Chahatein

शो जबसे शुरू हुआ है TRP लिस्ट में अपनी जगह बनाए हुए है, लेकिन अब शो ने ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ को पीछे छोड़ते हुए नंबर 3 पर जगह हासिल कर ली है। शो काफी पसंद किया जा रहा है।

Imlie 

इस हफ्ते नंबर 3 पर दो सीरियल टिके हुए हैं। इमली और आदित्य के अलग होने के बाद से इमली की जिंदगी जिस तरह से बदलती नजर आ रही है शो की TRP में भी वह बदलाव साफ दिख रहा है। ये शो भी नंबर 3 पर अपनी जगह बनाए हुए है।

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai

हर्षद चोपड़ा, प्रणाली राठौड़ और करिश्मा सावंत स्टारर टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ पहले नंबर 2 तक जाकर अब नंबर 4 तक लुढ़क चुका है। शो में इन दिनों अक्षरा और अभिमन्यु की शादी का माहौल चल रहा है, लेकिन इसी बीच अभिमन्यु की मां मंजरी का एक्सीडेंट हुआ है। हो सकता है इस ट्विस्ट का फायदा अगले सप्ताह की लिस्ट में शो को मिले।

DID Little Masters Season 5

TRP Report week 11

जी टीवी के सुपर हिट डांस रियलिटी शो ‘डीआईडी लिटिल मास्टर सीजन 5’ (DID Little Masters Season 5) ने कम ही समय में TRP लिस्ट में 5वें स्थान पर जगह बना ली है। शो काफी पसंद किया जा रहा है। ‘नागिन 6’ की बात की जाए तो पिछले हफ्ते यह 5th पोजीशन पर था, लेकिन इस बार यह लिस्ट से गायब है।

TRP Report week 11

READ ALSO : RRR To Release In 3D आरआरआर’ दुनिया भर में 2डी और 3डी में रिलीज होने के लिए तैयार

Read Also : रुबीना दिलैक ने कराया लाइट वेट साड़ी में फोटोशूट Rubina Dilaik Latest Saree Photoshoot

Read Also : राजकुमार राव की पहली नेटफ्लिक्स सीरीज़ ‘Guns and Roses’ का फर्स्ट लुक आउट

Connect With Us : Twitter Facebook