Rewari News: पानी की किल्लत से परेशान महिलाओं ने रेवाड़ी-बावल रोड किया जाम

0
132
Rewari News:पानी की किल्लत से परेशान महिलाओं ने रेवाड़ी-बावल रोड किया जाम
Rewari News:पानी की किल्लत से परेशान महिलाओं ने रेवाड़ी-बावल रोड किया जाम

कहा-एक हजार रुपए में पानी का टैंकर मंगवाकर कर रहे गुजारा
अधिकारियों ने महिलाओं को समझाकर खुलवाया जाम
Rewari News (आज समाज) रेवाड़ी: पिछले गई दिन से पानी की किल्लत से परेशान महिलाओं का गुस्सा शुक्रवार को फूट गया। पानी न आने से परेशान महिलाओं ने रेवाड़ी-बावल रोड पर जाम लगा दिया। इस दौरान गुस्साई महिलाओं ने संबंधित विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। महिलाओं का कहना था कि उनके यहां 15 दिन में एक बार पानी आता है। पानी न आने के कारण उन्हें बहुत सी परेशानियां उठानी पड़ रही है। वे पीने के पानी के टैंकर मंगवाते-मंगवाते थक चुके हैं। एक बार पानी का टैंकर 1000 रुपए में आता है।

पहले भी रोड कर चुके जाम

रेवाड़ी के चांदपुर की ढाणी में रहने वाली टीना, बिमलेश व अन्य महिलाओं ने बताया कि उनकी कॉलोनी में पीने के पानी की समस्या काफी समय से बनी हुई है। दर्जनों बार शिकायत लेकर अधिकारियों के पास जा चुके हैं, लेकिन किसी ने उनकी नहीं सुनी। एक माह पहले भी उन्होंने सड़क जाम की थी। तब विभाग ने पानी की सप्लाई की थी, लेकिन अब फिर से वही समस्या खड़ी हो गई है।

जल्द पानी की सप्लाई का आश्वासन देकर खुलवाया जाम

बावल इंडस्ट्रियल एरिया को जोड़ने वाले इस मार्ग पर सुबह के समय शहर के दर्जनों बसें कंपनी में काम करने वाले लोगों को लेकर जाती हैं। ऐसे में जाम के कारण कंपनी में काम करने वाले लोग भी फंसे रहे। सूचना के बाद मॉडल टाउन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाया। अधिकारियों को मौके पर बुलवाकर जल्द पानी की सप्लाई दिलाने का आश्वासन दिया गया। इसके बाद जाम खोल दिया गया।