गुरदासपुर : दुकान मालिक से परेशान कंप्यूटर मकैनिक ने नहर में छलांग लगा दी जान

0
493
in water
in water

गगन बावा, गुरदासपुर :
दुकान मालिक से परेशान कंप्यूटर मकैनिक ने नहर में छलांग लगाकर जान दे दी। थाना दीनानगर पुलिस ने आरोपी दुकान मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। रजनी देवी पत्नी जतिंदर पाल निवासी आदर्श कालोनी दीनानगर ने बताया कि उसका पति जतिंदर पाल करीब 12 साल से अभय महाजन पुत्र लेट तरसेम लाल की गुरु कृपा कंप्यूटर नामक दुकान पर बतौर सेल्जमैन व कंप्यूटर रिपेयर का काम करता था। जतिंदरपाल ने आरोपी की दुकान से काम छोड़कर अपनी अलग कंप्यूटर रिपेयर व सेल की गुरदासपुर में दुकान शुरू कर ली थी। जब से उसके पति ने अलग से दुकान डाली थी, उस समय से ही आरोपी बिना वजह उसे परेशान करता था। आरोपी उसके पति को कहता था कि वह उसका काम नहीं चलने देगा। इसके चलते जतिंदरपाल काफी परेशान रहता था। 15 जुलाई को सुबह 8 बजे जतिंदरपाल अपने मोटरसाइकिल पर अपनी दुकान पर गया था। बाद में उसे पता चला कि जतिंदरपाल का मोटरसाइकिल भटोआ नहर पुल पर खड़ा है। उसने जतिंदरपाल की काफी तलाश की लेकिन वह कहीं नहीं मिला। 20 जुलाई को उसे पता चला कि जतिंदरपाल का शव सिरकियां पुल नहर के पुल के नीचे फंसा हुआ है। उसके पति ने अभय महाजन की ओर से उसके काम में बाधा डालने के कारण नहर में छलांग लगाकर आत्महत्या की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।