Jind News : सहयोगी स्टाफ से परेशान होकर महिला स्वास्थ्य कर्मी ने हेल्थ सेंटर में निगला जहरीला पदार्थ, मौत

0
164
सहयोगी स्टाफ से परेशान होकर महिला स्वास्थ्य कर्मी ने हेल्थ सेंटर में निगला जहरीला पदार्थ, मौत
Jind News: सहयोगी स्टाफ से परेशान होकर महिला स्वास्थ्य कर्मी ने हेल्थ सेंटर में निगला जहरीला पदार्थ, मौत

पुलिस ने मृतका के पास से सुसाइड नोट भी किया बरामद
Jind News (आज समाज) जींद: सफीदों खंड के गांव गांव भुसलाना में कार्यरत महिला स्वास्थ्य कर्मी ने जहरीला पदार्थ निगल आत्महत्या कर ली। मृतका ने सहयोगी स्टाफ से परेशान होकर यह कदम उठाया। पुलिस ने मृतका के पास से सुसाइड नोट भी बरामद किया है। सदर थाना सफीदों पुलिस ने मृतका के पति की शिकायत स्वास्थ्य विभाग के तीन कर्मियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजूबर करने का मामला दर्ज कर लिया है। गांव दालमवाला निवासी राममेहर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी पत्नी लक्ष्मी स्वास्थ्य विभाग में एमपीएचडब्लयू के पद पर गांव भुसलाना में कार्यरत थी। कुछ दिनों से उसकी पत्नी परेशान चल रही थी। जब उसने पत्नी से पूछा तो उसने बताया कि भुसलाना हेल्थ सब सेंटर का स्टाफ उसे परेशान करता है। आशा वर्कर बानो उसकी बात नहीं मानती है।

जिसकी शिकायत उसने एसएमओ को भी की थी। विभाग का एआई प्रदीप तथा कोर्डिनेटर जगदीश उसकी पत्नी पर बुरी नजर बनाए हुए थे। प्रदीप उसकी पत्नी को दोस्ती के लिए मजबूर कर रहा था। आरोपी उसकी पत्नी पर झूठे बिलों पर साइन करने के लिए दबाव बना रहे थे। तीनों आरोपियों से परेशान होकर उसकी पत्नी लक्ष्मी ने भुसलाना हेल्थ सेंटर में जहर निगल लिया। जिसे पहले नागरिक अस्पताल सफीदों ले जाया गया। बाद में उसे पानीपत के के निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां पर उसकी पत्नी की उपचार के दौरान मौत हो गई।

तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज

उसकी पत्नी ने सुसाइड नोट भी छोड़ा है। जिसमें तीनों को आत्महत्या के लिए मजबूर करने का जिम्मेवार ठहराया गया है। सदर थाना सफीदों पुलिस ने मृतका के पति राममेहर की शिकायत पर स्वास्थ्य विभाग के एआई प्रदीप, कोर्डिनेटर जगदीश तथा आशा वर्कर बानो के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सदर थाना सफीदों के जांच अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि मृतक के पति ने तीनों कर्मियों पर आरोप लगाते हुए शिकायत दी थी। फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें :  Madhya Pradesh Accident: मैहर जिले में सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत, 24 घायल