Jind News: जींद में खेतों में बिजली कट से परेशान किसानों ने दिल्ली-पटियाला हाईवे किया जाम

0
146
जींद में खेतों में बिजली कट से परेशान किसानों ने दिल्ली-पटियाला हाईवे किया जाम
जींद में खेतों में बिजली कट से परेशान किसानों ने दिल्ली-पटियाला हाईवे किया जाम

Jind News (आज समाज) जींद: हरियाणा के जींद में खेतों की बिजली नहीं आने से खफा किसानों ने बुधवार को दिल्ली-पटियाला नेशनल हाईवे पर खरकभूरा गांव के पास जाम लगा दिया। जाम लगने के बाद दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइनें लग गई। उचाना थाना पुलिस तथा बिजली निगम के एसडीओ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर करीब एक घंटे बाद जाम खुलवाया। बुधवार दोपहर को गांव खरकभूरा, सफा खेड़ी और तारखां के लोग एकत्रित होकर जींद-नरवाना नेशनल हाईवे पर आ गए और यहां ट्रैक्टर-ट्राली खड़ी कर जाम लगा दिया। जाम लगा रहे किसानों विकास, सुनील, रामकिशन, दरिया ने बताया कि धान की रोपाई का काम पीक पर आ चुका है लेकिन बिजली निगम द्वारा समय पर बिजली नहीं छोड़ी जा रही। बिजली आती है तो बार-बार कट लग रहे हैं। किसानों ने कहा कि खेत में खड़ी धान की फसल सूख रही है तो धान की रोपाई से पहले खेत जुताई कर तैयार किए गए हैं लेकिन पानी नहीं दे पा रहे, क्योंकि समय पर बिजली नहीं मिल पा रही। इसलिए धान की रोपाई नहीं हो पा रही है। बिजली की समस्या को लेकर लाइनमैन, जेई से लेकर आलाधिकारियों तक फोन कर लिए लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा। आखिरकार मजबूरी में उन्हें जाम लगाना पड़ा। जाम लगाने की सूचना के बाद उचाना थाना पुलिस और बिजली निगम के एसडीओ संजीव ठकराल मौके पर पहुंचे और किसानों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया। एसडीओ ने कहा कि उन्हें समय पर बिजली दी जाएगी। करीब एक घंटे तक लगे जाम के कारण वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हाईवे के दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग गई।