निगदु में गऊशाला की खाली पड़ी जमीन पर मिला शव
Karnal News (आज समाज) करनाल: जिले के कस्बे निगदु में एक व्यक्ति ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी। व्यक्ति जमीन विवाद के कारण मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। गत देर शाम व्यक्ति का शव गऊशाला की खाली पड़ी जमीन पर संदिग्ध हालातों में मिला। मृतक की पहचान कैथल के गांव आहुं निवासी 56 वर्षीय सुभाष चंद के रूप में हुई। परिवार ने मामले की शिकायत पुलिस को की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
2 एकड़ जमीन को लेकर कोर्ट में चल रहा केस
मृतक के भाई रमेश ने बताया कि सुभाष चंद के पास गांव पस्ताना में 2012 से दो किले जमीन थी, लेकिन रामचंद्र नामक व्यक्ति इस पर कब्जा करना चाहता था। इसी विवाद को लेकर कोर्ट में केस भी चल रहा था। केस लड़ते-लड़ते सुभाष ने काफी पैसा खर्च कर दिया और मानसिक तनाव में आ गया। उसने अपना पुश्तैनी मकान बेच दिया और नीलोखेड़ी में किराये पर रहने लगा था।
8 फरवरी को निगदु आया था सुभाष
रमेश के अनुसार, 7 फरवरी को सुभाष चंद अपनी पत्नी मीना देवी के साथ गांव आया था। 8 फरवरी को भतीजे बबलू कुमार के साथ बाइक पर बैठकर निगदु गया, जहां उसे बस अड्डे पर छोड़ दिया गया। 9 फरवरी की देर शाम को परिवार को सूचना मिली कि सुभाष चंद का शव निगदु गऊशाला की खाली जमीन में पड़ा है। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त की।
रामचंद्र के खिलाफ केस दर्ज
रमेश का आरोप है कि रामचंद्र की धमकियों से परेशान होकर सुभाष ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी। पुलिस ने रमेश चंद के बयान के आधार पर आरोपी रामचंद्र के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा 108 बीएनएस के तहत केस दर्ज कर लिया है। जांच अधिकारी पवन ने बताया कि सभी तथ्यों की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें : हरियाणा निकाय चुनाव में किसी भी उम्मीदवार को नहीं मिलेगा हेलीकॉप्टर का निशान