वीडियो शेयर कर जाहिर किया दर्द, पत्नी से चल रहा था तलाक का केस

Delhi Crime News (आज समाज), नई दिल्ली : ससुरालियों से परेशान एक युवा व्यवसायी ने फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी। युवक का उसकी पत्नी से अलगाव का मामला था और उनके तलाक का केस कोर्ट में चल रहा था। युवक का रेस्टोरेंट का कारोबार था और उसकी पत्नी उसमें हिस्सेदार थी। ससुरालियों से पीड़ित ने मंगलवार शाम 31 दिसंबर को जिंदगी से तंग आकर मौत को गले लगा लिया। मृतक के परिजनों ने पत्नी और उसके माता-पिता व बहन पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए आत्महत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया है। आत्महत्या से पहले पति-पत्नी के बीच हुई बातचीत की आॅडियो क्लिप परिजनों ने पुलिस को सौंपी है।

अतुल सुभाष सुसाइड केस से मिलता मामला

दिल्ली के इस बिजनेसमैन द्वारा आत्महत्या करने का मामला गत दिनों बैंगलुरु के इंजीनियर अतुल सुभाष द्वारा सुसाइड करने के मामले से बहुत ज्यादा मेल खाता है।दिल्ली के इस बिजनेस मैन ने भी पत्नी और ससुराल के लोगों से परेशान रेस्टोरेंट संचालक ने मॉडल टाउन स्थित अपने घर में पंखे से लटककर जान दे दी। पति-पत्नी दोनों मिलकर रेस्टोरेंट चलाते थे। बताया जाता है कि पिछले कुछ वर्षों से दोनों के बीच तलाक को लेकर कोर्ट में केस चल रहा था।

पुलिस ने कब्जे में लिया मोबाइल

पुनीत खुराना (40) बिस्तर पर अचेत अवस्था में पड़ा मिला, जिसके गले पर निशान पाए गए। पुलिस का कहना है कि मृतक के पिता त्रिलोक नाथ खुराना ने एक मोबाइल फोन दिखाया। मृतक के परिजनों ने मृतक की पत्नी और ससुराल वालों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया। मृतक का मोबाइल फोन और अन्य संबंधित सामान पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। परिजनों के अनुसार, रेस्टोरेंट के बाद पुनीत अपने दोस्तों से मिलने के बाद सोमवार रात घर लौटा। दोपहर तक जब वह अपने कमरे बाहर नहीं आया तो परिवार वालों ने काफी देर तक दरवाजा खटखटाया। इसके बाद दरवाजा तोड़ा गया तो पुनीत पंखे से लटका हुआ मिला।

ये भी पढ़ें : Delhi BJP News : लोगों को धोखे का शिकार बना रहे केजरीवाल: बीजेपी

ये भी पढ़ें : Delhi Weather Update : आज और कल दिल्ली वासियों को सताएगी सर्दी