अपनी लाइसेंसी पिस्तौल से खुद को मारी गोली
Hisar News (आज समाज) हिसार: जिले के कस्बे नारनौंद के एक गांव में एक किसान द्वारा आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। किसान ने अपनी पुत्रवधू से परेशान होकर अपनी लाइसेंसी पिस्तौल से खुद को गाली मार ली। गोली कनपटी पर लगी जिस कारण किसान की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
आज शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया जाएगा। नारनौंद थाना पुलिस ने बताया कि मृतक के बेटे अमित ने पत्नी भागाना निवासी मीना, उसकी सास सरोज, साले नवनीत व राजेंद्र, ससुर राममेहर, हिसार निवासी जसबीर पहलवान, गगनखेड़ी निवासी पूर्व सरपंच राज सिंह व थुराना निवासी सत्यवान को उसकी मौत का जिम्मेदर बताया है।
पुलिस को दिए बयान में गांव पेटवाड़ निवासी मृतक के बेटे अमित ने बताया कि वह खेती-बाड़ी का काम करता है। वह शादीशुदा है और उसकी छोटी बहन अविवाहित है। मेरी शादी 2021 में भगाना निवासी राममेहर की पुत्री मीना के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही मेरी पत्नी मीना मुझे वह मेरे परिवार को लगातार परेशान करती आ रही है। इस बारे में कई बार हमारी पंचायत भी हो चुकी है लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आई। जिसको लेकर हमने नारनौंद व हांसी पुलिस को शिकायतें दी हुई हैं।
भागाना निवासी मीना, सरोज, नवनीत, राजेंद्र, राममेहर, हिसार निवासी जसबीर पहलवान, गगनखेड़ी निवासी पूर्व सरपंच राज सिंह व थुराना निवासी सत्यवान शादी के बाद से ही लगातार उसको व उसके परिवार को परेशान कर रहे हैं। सोमवार को उसकी पत्नी मीना सुबह करीब 10 बजे अचानक उनके घर में आ गई और गेट के साथ लगते कमरे में बैठ गई। जब उसका पिता जितेंद्र घर पर पहुंचा तो मीना उसके साथ हाथापाई करने लगी और छेड़छाड़ के झूठे केस में उसको फंसाने की धमकी देने लगी। इसके बाद उसके पिताजी ने अपनी लाइसेंसी पिस्तौल से खुद को गोली मार ली।
ये भी पढ़ें : हरियाणा में 20 साल की सर्विस वाले कर्मचारी होंगे पक्के
असंध से कांग्रेस के पूर्व विधायक ने अपनी ही पार्टी पर साधा निशाना Chandigarh News…
20 जनवरी से शुरू होगा पहला बैच (आज समाज) चंडीगढ़: विद्यार्थियों को बेहतर ढंग से…
शनिवार सुबह 3 बजे पटियाला के पास घनी धुंध के कारण पलटी कार Fatehabad News…
19th Nani A Palkhivala Memorial Lecture, (आज समाज), मुंबई: विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar)…
- समय पर चिकित्सक की सलाह न लेने से कम उम्र में मृत्यु दर बढ़ती…
सैफ ने बच्चों-महिलाओं को बचाने की कोशिश की इस कारण हमलावर छोटे बेटे तक नहीं…