Indian Railways,पलवल: हरियाणा में रेलयात्रियों के लिए एक जरूरी खबर सामने आई है. बता दें कि माल ढुलाई गलियारे को दिल्ली- मुंबई रेलखंड के पलवल रेलवे स्टेशन यार्ड से जोड़ने के लिए 29 अगस्त से काम शुरू किया जाएगा. भारतीय रेलवे ने पलवल स्टेशन के यार्ड से माल ढुलाई गलियारे के न्यू पृथला रेलवे स्टेशन के बीच साढ़े 6 किलोमीटर लंबी रेल लाइन बिछाई गई है.
इस पटरी के बिछाए जाने से माल ढुलाई गलियारा दिल्ली- मुंबई रेल खंड से कनेक्ट हो गया है. इस पर सिग्नल का काम बचा हुआ था, जो 29 अगस्त यानि कल से शुरू हो रहा है.
29 अगस्त से शुरू हो रहें काम के चलते ट्रेनों के संचालन पर जबरदस्त प्रभाव देखने को मिलेगा. खासकर, 6 सितंबर से रेलयात्रियों को और ज्यादा परेशानी झेलनी होगी. रेलयात्रियों के पास दिल्ली से पलवल के बीच आवाजाही के लिए मेट्रो ट्रेन का विकल्प बचेगा. इस कार्य के चलते रेलवे ने दिल्ली, गाजियाबाद और पलवल के बीच सफर करने वाली EMU ट्रेनें रद्द करने का फैसला लिया है. 29 अगस्त से पलवल, आगरा और दिल्ली के बीच संचालित होने वाली ट्रेनें रद्द होना शुरू हो जाएगी. इससे यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ेगा.
29 अगस्त से ट्रेन नंबर 4410 (शकूरबस्ती- पलवल), ट्रेन नंबर 4437 (पलवल- शकूरबस्ती), ट्रेन नंबर 4495 (आगरा- पलवल), ट्रेन नंबर 4496 (पलवल- आगरा) और ट्रेन नंबर 4912 (गाजियाबाद- पलवल) को रद्द किया जाएगा.
एक्सप्रेस ट्रेनों की बात करें तो ट्रेन नंबर 11450 जबलपुर- कटरा एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 12688 मदुरैई एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 16032 अंडमान एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 16788 नवयुग एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 12191 श्रीधाम सुपरफास्ट और ट्रेन नंबर 12550 जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन रूट डायवर्ट से संचालित की जाएगी.
रेलवे ने जानकारी दी है कि 6 सितंबर से दिल्ली- मुंबई और केरल के बीच चलने वाली करीब 70 ट्रेनें रद्द रहेगी. इनमें दिल्ली- मथुरा के बीच संचालित होने वाली 2 EMU ट्रेनों को छोड़कर बाकी सभी ईएमयू ट्रेनें भी रद्द रहेगी. इसी तरह 35 से ज्यादा एक्सप्रेस ट्रेनों को रूट डायवर्ट से संचालित किया जाएगा. 17 सितंबर तक ये प्रकिया जारी रहेगी और 18 सितंबर से सभी ट्रेनों का संचालन पहले की तरह सुचारू रूप से जारी कर दिया जाएगा.
12वीं कक्षा के दो विषयों की बदली गई तिथि Haryana Board Exam (आज समाज) भिवानी:…
104 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस Former Tohana MLA Karam Singh Dangra Passed…
समय-समय पर जांच कर रहे सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर Punjab Farmer Protest Update (आज समाज) पटियाला:…
केंद्र सरकार द्वारा किसानों की मांगों पर वार्ता के लिए बैठक तय करने पर चिकित्सीय…
पीड़िता ने बताया जान का खतरा बोली- मैं जल्द सबूतों के साथ करूंगी प्रेस कांफ्रेंस…
कहा- हर मोर्चे पर विफल रही भाजपा सरकार, प्रदेश को बेरोजगारी में बनाया नंबर वन…