आज समाज डिजिटल, लिलोंग्वे, (Tropical Cyclone Freddy): गणराज्य अफ्रीका के दक्षिण-पूर्व में स्थित लैंडलॉक देश मलावी में उष्णकटिबंधीय चक्रवात फ्रेडी ने 300 से ज्यादा लोगों की जान ले ली है। मलावी के आपदा प्रबंधन मामलों के विभाग के मुताबिक चक्रवात के कारण अब तक 326 लोगों की मौत हो चुकी है और दर्जनों अब भी लापता हैं। मोजाम्बिक और मेडागास्कर में जनहानि हुई है।

चिलोब्वे सबसे अधिक प्रभावित, 30 से ज्यादा मौतें

अधिकारियों ने बताया कि सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों में से एक, चिलोब्वे में 30 से ज्यादा लोग मारे गए हैं। लापता लोगों की तलाश में खोज एंव बचाव अभियान जारी है। चार बच्चों की मां डोरोथी वाचेपा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वह ‘एक हवाई जहाज की आवाज जैसी’ चक्रवात की आवाज से जग गई। उसने कहा, सब कुछ खत्म हो गया है।

कठिन समय में भारत प्रभावित देशों के लोगों के साथ : मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नुकसान पर शोक जताया है। उन्होंने कहा कि भारत कठिन समय में प्रभावित देशों के लोगों के साथ खड़ा है। मलावी के प्राकृतिक संसाधन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि चक्रवात कमजोर हो रहा है, लेकिन दक्षिणी मलावी जिलों के ज्यादातर हिस्सों में हवा की स्थिति से जुड़ी मूसलाधार बारिश जारी रहेगी।

भारी बाढ़ व तेज हवाओं का ज्यादा खतरा

मौसम विभाग के अनुसार भारी बाढ़ और हानिकारक हवाओं का खतरा बहुत ज्यादा है। मीडिया ने राज्य प्रसारक रेडियो मोजाम्बिक के हवाले से बताया कि जाम्बेजिया प्रांत में कम से कम 10 लोग मारे गए और 13 घायल हो गए। फ्रेडी ने पहली बार दो सप्ताह से अधिक समय बाद दूसरी बार मोजाम्बिक में लैंडफॉल बनाने के बाद अपनी तरह के सबसे लंबे समय तक चलने वाले तूफान का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

ये भी पढ़ें : Telangana Massive Fire: सिकंदराबाद में बहुमंजिला इमारत में आग से 6 लोगों की मौत