रोहतक अनाज मंडी में धान के पैसे लेने गए थे युवक
Rohtak News (आज समाज) रोहतक: बाइक सवार दो युवकों को ट्राले ने टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। हादसा शनिवार देर सांय हुआ। पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार झज्जर जिले के गांव दुबलधन के रहने वाले जयपाल का बेटा प्रवीण अपने पड़ोसी विजय के साथ मोटरसाइकिल पर रोहतक अनाज मंडी में धान के पैसे लेने गए थे।
रोहतक के गांव चुलियाना निवासी कृष्ण ने हादसे की शिकायत शिवाजी कॉलोनी थाना पुलिस को दी। शिकायत में उसने बताया कि उसे सूचना मिली कि प्रवीण और जय मोटरसाइकिल पर गांव दुबलधन माजरा जा रहे हैं। बेरी रोड पर शिव मंदिर भूटिया माइनर बालंद के पास शनिवार शाम को सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्राले ने लापरवाही से चलाते हुए मोटरसाइकिल को टक्कर मारी। वहीं टक्कर मारने के बाद मौके से भाग गया। वहीं एक्सीडेंट के बाद प्रवीण की मौके पर ही मौत हो गइर्ग। वहीं विजय को काफी चोटें आई हैं।
ट्राला चालक के खिलाफ केस दर्ज
जिसे राहगीरों ने वाहन की व्यवस्था कंरके अस्पताल में भर्ती करवाया। वहीं मामले की सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई। सांपला थाना पुलिस ने आरोपी ट्राला चालक के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी।
ये भी पढ़ें: J&K News: जम्मू जिले के सिधरा में संदिग्ध विस्फोटकों की सूचना के बाद सर्च ऑपरेशन